बेमेतरा 07 अप्रेल 2017:- बेमेतरा जिला के साजा विकासखण्ड के ग्राम सोनपांडर (परपोड़ी) में 07 अप्रेल 2017 को परिक्षेत्र साहू संघ भटगांव एवं समस्त ग्रामवासी सोनपांडर के द्वारा भक्त मॉ कर्मा जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू सांसद दुर्ग लोक सभा, अध्यक्षता में श्री दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष, हस्त शिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि में श्रीमती कविता साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा एवं विशेष अतिथियों में अन्य अतिथिगण में श्री रामकुमार साहू अध्यक्ष, जिला साहू संघ बेमेतरा, श्री हेमसिंग साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ साजा, श्री मोहन भैया साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ साजा, श्री छेदीलाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बेमेतरा, श्री भुनेश्वर साहू अध्यक्ष, जनपद पंचायत छुईखदान, श्री मोहन लाल साहू भामाशाह एवं तहसील न्याय प्रकोष्ठ सदस्य, श्री पुनीत नेताम सदस्य जनपद पंचायत साजा, श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, अनिता साहू, साधुराम साहू, नोहर, राकेश, श्रीमती फूलकंुवर साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, श्रीमती पुन्नी चंदेल सरपंच ग्राम पंचायत तिरियाभठ एवं सोनपांडर, श्री कचरू निषाद भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत तिरियाभाठ एवं सोनपांडर, श्री बसंत सिंह भुवाल भूतपूर्व शिक्षक, श्री विनय कुमार भुवाल ग्राम पटेल सहित अन्य अतिथियों एवं परिक्षेत्र साहू संघ भटगांव एवं समस्त ग्रामवासी सोनपांडर सहित आस-पास के सामाजिक बन्धुत्व एवं सर्व समाज के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। भक्त मॉ कर्मा जयंती के अवसर पर विशेष अतिथि श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि भक्त मॉ कर्मा जयंती मनाने के लिए हम सब सामाजिक भाई बन्धुत्व एवं अन्य समाज के लोग एक साथ एकत्रित होकर भक्त मॉ कर्मा जयंती मनाते हैं। उन्होंने भक्त मॉ कर्मा के द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने और उन्हें अपनाने के लिए कहा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित माताओं के बीच में अपनी बात रखी की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है जो कि साहू समाज के साथ सामाजिक संगठन से जुड़े हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज बेटियों की भ्रुण हत्यायें हो रही है उस पर सामाजिक पहल कर रोकने, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं और बेटियों की सुरक्षा के साथ सम्मान करने, उपस्थित सामाजिक बन्धुत्व से कही और सामाजिक संगठन के साथ एक अच्छी पहल करने की आवश्यकता है, ताकि अन्य समाज के बन्धुत्व कहे कि साहू समाज के द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है जिसे अन्य समाज को भी अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने आदर्श विवाह के बारे में संक्षिप्त में कहा कि हमें आदर्श विवाह पर विशेषरूप से ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि सामाज में एक आदर्श विवाह के साथ युवक-युवती अपनी जीवन एक आदर्श जीवन के साथ चले। उन्होंने दहेज प्रथा के बारे में कहा कि हमें इस पर समाजिक पहल कर विचार विमर्श करने की आवश्यकता है ताकि दहेज प्रथा से प्रताडित होकर आत्महत्या हो रही है उस पर रोक हो सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के बातों पर महत्व देना चाहिए। हमें अपने से बडे और बुजुर्गों का सम्मान करनी चाहिए, क्योकि सम्मान देने से सम्मान मिलती है न कि अपमान। इस अवसर पर अध्यक्षता श्री दीपक ताराचंद साहू हस्त शिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज एक बड़े समाज है बड़े समाज होने के नाते समाज में अगर आगे बढ़ना है तो जरूरी है सामाजिक संगठन। उन्होंने कहा कि कलयुग में यदि कोई शक्ति होगा तो वह संगठन होगा। समाज में संगठन के अभाव है जिसे समाज में सामाजिक संगठन की आवश्यकता हैं। उन्होंने सामाजिक भाई बन्धुओं से कहा कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक के साथ-साथ राजनीतिक जागरूकता की आवश्यकता हैं। साथ ही समाज ल सही समय में सही निर्णय लेने की जरूरत है। समाज के अंतिम लक्ष्य साहू समाज संगठित होना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू सांसद दुर्ग लोक सभा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजक करने वाले को बधाई जिन्होंने इस गर्मी के महिने भी यह आयोजन रखी। उन्होंने भक्त मॉ कर्मा जयंती क्यो मनाते है इसकी जानकारी संक्षिप्त में दी। चैत्र कृृष्णपक्ष एकादशी कर्मा जयंती मनाये जाते है जिससे अलग-अलग जगह कर्मा जयंती समारोह समाजिक बन्धुत्व सहित सर्व समाज भाईयों के साथ मिलजुल मनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां भीड़ या एकट्ठा कर लेना ही संगठन नहीं हैं। हमें कौन-कौन से काम करना है जिसके बारे में विचार-विमर्श की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहां मजबूत विचारों की शक्ति आना, भलाई- बुराई के सोच की शक्ति आना चाहिए तथा समाजिक बुराई के साथ नये-नये बुराई को दूर करने की आवश्यकता है वह संगठन हैं। उन्होंने कहा हमें रूढ़ीवादी बुराई के साथ अन्य बुराई को भी दूर करना हैं। हमें समाज के बारे में सोचना है जो अभी भी समाज में गरीब है जिसके बारे में सोचना हैं और विचार भी करना हैं और संगठन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा आदर्श विवाह को प्रोत्साहित करना, शादी में जो खर्च होती है उसे कम करने की बातें भी कही। उन्होंने नशामुक्त करने उपस्थित समाजिक बन्धुत्व से कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साहू समाज के साथ सभी समाज हर क्षेत्र में अपनी मजबूत हो। इस अवसर पर अन्य अतिथियों के द्वारा भी संक्षिप्त में अपनी उद्बोधन दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहित सामाजिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।