उदयपुर । अखिल भारतीय मेवाड क्षत्रिय घांची राजस्थान तेली समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह रविवार को देलवाडा स्थित समाज भवन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्ष एडीम उदयपुर सिटी ओपी बुनकर ने की । मुख्य अतिथि कर्मचारी सेवा संघ प्रदेशाध्यक्ष मीठालाल बोराणा थे । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दिप प्रजवल्लन कर की । समाज की बेटियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी । संभाग के उदयपुर, चित्तौड, राजसमंद, भीलवाडा सहित प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल और कॉलेज बेग दिए गए । इस दौरान कार्यकारिणी अध्यक्ष केशु लाल तेली, सचिव योगेश तेली खाखडी सहित समाज के लोग मौजूद थे ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade