लोहरदगा :- छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को तेली धर्मशाला में जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई । इसमें समाज के विकास, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को महत्व देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में कृष्णा प्रसाद साहू ने कहा कि आपसी सहयोग के बिन समाज नही बढ सकता है । विशेषकर युवा शक्ति को आगे आना होगा । युवा पीढी में सकारात्मक बौद्धिक विकास जरूरी है । मातृ-महिला शक्ति को नेतृत्व की जिम्मेवारी संभालनी होगी । उन्होंने कहा कि अपने परिवार और समाज के विकास के दायित्व को महिलाएं बखूबी संभाल सकती हैं । उन्होंने उच्च शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि तेली समाज वर्षो से अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मागं करता रहा है । आज तक हमें यह अधिकार नही दिया गया है । इसके लिए आंदोलन को तेज करना होगा । जरूरत पडी तो दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा । बैठक में बलराम साहू, भागवत साहू, अक्षय साहू, रामसागर साहू, मुकुेश प्रसाद साहू, भुनेश्वर नायक, नंदलाल साहू, कमलेश साहू, बजरंग साहू, शीला साहू, सुनीता देवी, ललिता साहू आदि मौजूद थे ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade