नीमच, मध्यप्रदेश :- दिनों सकल तेली समाज जिला नीम द्वारा माँ कर्मा बाई जयंती महोत्सव मनाया गया । बारादरी पर सभी एकत्रित हुए । दोघोडे कलश व आरती की बोली लगाई गई । भव्य ऐतिहासिक जुलूस की शुरूआत बारादरी से बैंड बाजे, ढोल, नाच गाने के साथ हुई । बारादरी से नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार, विजय टॉकिज होते हुए अंत में टाउनहाल पर माँ कर्माबाई की विशाल आरती के साथ जुलूस का समापन हुआ । जुलूूस का आकर्षण मुख्य अतिथि यशोदा बेन नरेन्द्र मोदी (प्रधानमंत्री) थे । जिनका जगह जगह सम्मान में मंच प्रोग्राम रखा गया । मुख्यउ अतिथी यशोदा बेन मोदी (गुजरात), अध्यक्षता मदनलाल जी राठौर, विष्टि अतिथी बंशीलाल राठोर, पुखराज जी दशोरा एडचोकेट, निर्मल की राठौर सरपंच, कमल जी राठौर सरपंच, सुरेश जी राठैार, कैलाश जी राठौर एडवोकेट, उदयलाल जी नैणावा व अन्य चार बंधुगुण, बहनें मंचासीन थे । मंच की शुरूआत रामदेव गुल जी पूनी, जीरन की मीठी सी कविता के साथ हुई । अतिथियों का सम्मान व उदबोदन हुए । मेघावी बालक - बालिकाओं का सम्मान यशोदा बेन द्वारा किया गया । हजारों की संख्या में माताएं बहनें बंधुंगण नर्हे-मुन्रें बच्चों ने अपनी संख्या बल का परिचय दिया। संचालन भाई विनोद कुमार जी पूनी, जीरन ने किया । उक्त जानकारी लिा मीडिया प्रमुख सम्पादक सुनिल कुमार बिसलासपुरा, मनासा ने दी ।