दुर्ग - जिला साहू संघ के सामाजिक सम्मेलन में रविवार को जीवनसाथी की तलाश में विवाह योग्य 1218 युवक-युवतियों ने अपना परिचय रखा । विवाह योग्य युवक युवतियों को पंजीयन के आधार पर मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां युवक व युवतियों ने अपने पालकों के नाम के साथआपनी शिक्षा और योग्यता की जानकारी रखी । सम्मेलन में सांसद ताम्रध्वज साहू भी अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्हों ने समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए एकजुटता पर जोर दिया । सांसाद ने समाज के वैवाहिक प्रत्रिका का भी विमोचन किया ।
सुराना कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में युवक - युवतियों के परिचय के बाद सामाजिक सम्मेलन भी हुआ । जिसे समाज के प्रमुखों ने संबोधित किया । सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने किया । इस दौरान समाज के प्रमुखों ने विवाह में खर्च के बजाए मितव्ययता पर जोर दिया । इसके लिए साहू समाज की ओर से हर साल किए जाने वाले सामूहिक आदर्श विवाह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी की बात कही गई । समाज प्रमुखों ने बताया कि सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल होने वाले परिवारों को न सिर्फ फिजूलखर्ची से छुटकारा मिलता है, बल्कि समाज की और से विवाहित जोडों को जरूरी सामग्री भी उपहार स्वरूप दिया जाता है ।