अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय वैचारिक क्रांति शिविर-युवा मंथन दिनांक 14/05/2017 रविवार दिल्ली के हरियाणा भवन के भामाशाह सभागार में संपन्न हुआ !
दिल्ली प्रदेश की अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता हिलसायन द्वारा मंगल तिलक से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया | दिल्ली प्रदेश के अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के युवा अध्यक्ष श्री निशांत कृष्णा साहु जी ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम् से विभूषित किया | ततपश्चात मिथिलांचल मधुबनी से शिव कुमार प्रसाद साहु जी द्वारा लाया गया विश्व प्रसिद्ध पाग से श्री अमित कुमार एवं श्री रमन कुमार द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया|
इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश साहू युवाओं के आदर्श राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष आदरणीय श्री रिपुसूदन जी साहू जी के नेतृत्व में आयोजित इस वैचारिक क्रान्ति शिविर, युवा मंथन कार्यक्रम में संपूर्ण भारतवर्ष के समस्त प्रदेशों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों सहित विभिन्न राज्यो के प्रदेश अध्यक्षो ,और उनके प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफलता एवं भव्यता प्रदान करने में अपना योगदान दिया!
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- बिलापुर लोकसभा के यशस्वी लोकप्रिय सांसद श्री लखन लाल साहू जी और विशिष्ठ अतिथि- बिहार प्रदेश के एम.एल.सी. श्री लालबाबू प्रसाद साहु,अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिराबाबू साहू,और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर जी साहू आदि थे
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी श्री रिपुसूदन जी साहू ने सभी युवा साथियो से आव्हान किया कि युवा संगठन के कार्यो का आगाज आज की इस क्रांति शिविर के मंथन में तय करना है,और उन्होंने सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों,प्रदेश अध्यक्षो से उनके विचार जाने और तय किया कि अब से प्रत्येक 3 माह में अलग अलग प्रदेशो में मीटिंगों का आयोजन होगा|
प्रथम आगामी मीटिंग छत्तिसगर राज्य के रायपुर जिले में करना तय किया गया और उसी मीटिंग में राष्ट्रीय युवा कार्यसमिति और सभी राज्यो के प्रदेश अध्यक्षो के साथ मीटिंग कर आगामी कार्यक्रम दिल्ली में युवाओ का एक भव्य शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान कर उनकी तारीख तय की जायेगी|
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री शिव कुमार प्रसाद साहु ने किया ! कार्यक्रम मे स्वरूचि भोज की व्यवस्था दिल्ली प्रदेश के अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के युवा अध्यक्ष श्री निशांत कृष्णा साहु जी के द्वारा आयोजित था|
इस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम समन्वयक राजेश साहू, सह समन्वयक शिवकुमार प्रसाद जी साहु, राष्ट्रीय महामंन्त्री रजनीश जी गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोधन कुमार जी साहू, सोशल मीडिया प्रभारी श्याम साहू सहित कई लोगो का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा !!
Teli Sahu Samaj Delhi Vaicharik Kranti Shibar