महासमुंद - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ एक गरीब पिछडा प्रदेश है । इसके बावजूद हम तरक्की की राह पर बहुत तेजी से बढे हैं । किसान, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर र्ग के सहयोग और योदगदान से हम चार गुनी रफ्तार से विकास कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह यहां रविवार को साहू समाज द्वारा आयोजित युवक - युवती परिचय सम्मलेन और सामूहिक आदर्श विवाह, समारोह में बोल रहे थे । डॉ. सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कदमों से पूरे देश में विश्वास का महौल बना है, छत्तीसगढ की जनता में भी आत्मविश्वास जागा है और वह दिन दूर नही जब छत्तीसगढ देश का बसबे विकसित रारू होगा । समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने यहां एक करोड रूपए में बबने वाले साहू समाज के भव्य भामाशाहा भवन का भूमिपूजन व यिलान्यास किया । उन्होंने इस भव्य भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए देने की घोणा भी की । उन्होने तैलिक धरोहर दानवीर 2017 पत्रिका का विमोचन किया और आदर्श विवाह में नवविवाहित 21 जोडों को आशीर्वाद प्रदान किया । समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सन्मानित किया ।
teli Sahu Samaj Mahasamund Chhattisgarh yuvak yuvati parichay sammelan