भिलाई साहू मित्र सभा ने रविवार को सांस्कृतिक सदन सुपेला में आमसभा, प्रतिभा, सम्मान व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया । मुख्य अतिथी सांद ताम्रध्वज साहू ने समाजिक संगठन को मजबुत करने निस्वार्थ सेवा देने, पद के पीछे नहीं भागने का आव्हान किया । अतिविशिष्ट अतिथी कैबिनेट मंत्री रमशील साहू ने बेटियों के साथ भेदभाव नही करते हुए उनकी उच्च शिक्षा पर जोर दिया ।
ताम्रध्वज ने कहा कि इकाई अध्यक्षों की यह जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक संगठन को निरंतर मजबूत कररते रहैं । व सर्वे कर हर परिवार को समाज से जोडें । समाज सेवा का अलग आनंद है बशर्ते बगैर स्वार्थ के काम किया जाए। उन्होंने भामाशाहा कोष गठित करने की सराहना करते हुए इसके लिए 51 हजार का दान दिया । अध्यक्षता कर रहे जिला साहू संघ के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद साहू, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, महापौर देवेन्द्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता आरआर साहू, साहू मित्र सभा के पूर्व अध्यक्ष भावसिंह सोनवानी, श्यामलाल साहू, संयोजक जिला साहू संघ रागनिी साहू ने भी प्रेरक उद्धोधन दिया ।
कार्यक्रम के पहले सत्र में आमसभा हुई । इसमें साहू मित्र सभा के अध्यक्ष हर्विारिका साहू ने एक वर्ष के कार्यकाल पर प्रतिवेदन पेश किया कोषाध्यक्ष रेवलाल साहू ने आयव्याय का विवरण दिया। आमसभा में उपायक्ष मुन्नालाल साहू व सेवाराम साहू महासचिव अमोलदास साहू, सहसचिव जीवनलाल साहू समवेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade