साहू ( सहा ) तेली समाज के विश्व विख्यात भौतिक शास्त्री प्रो. मेधनाथ साहा का जन्म 6 अक्टुबर 1893 को ढाका के शिव रतली ग्राम में हुआ था । वे सन 1916 में कलकत्ता विश्व विद्यालय में व्याख्यात नियुक्त हुए । वै सन 1923 में हलाहाबाद में प्रोफेसर पदस्थ हुये और सन 1938 तक सेवारत रहै । सन 1952 में ससंद सदस्य मनोनित हुए । प्रो. मेघनाथ साहा का भार के परमाणु कार्यकमों में अविस्मरणींय योगदान रहा है, 16 फरवरी 1956 को इनका देहावसान हुआ ।
Dr. meghnad saha teli sahu samaj