छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज ज़िला मुख्यालय कोरबा में आयोजित ज़िला साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने समाज के युवक-युवतियों को आशीर्वाद प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में साहू समाज द्वारा दीपका में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कार्यक्रम में साहू समाज के स्मारिका का विमोचन भी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ की पहचान बनी है. प्रदेश की सरकार सभी क्षेत्रों और राज्यों के सभी वर्गो के लोगों को साथ में लेकर विकास की कार्य योजना बनाते हुए तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर है.
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade