भारत वर्ष में सन 1931 में अंतिम बार जाति आधारित जनगणना हुई थी, जिसके आधार पर 3 से 4 प्रतिषत जनसंख्या अनुमानित है । छत्तीसगढ के रतनपुर राज्य सन 1818 से 1820 तक अंग्रेज अधीक्षक कर्नल एग्न्यू द्वारा परिवारों की गणना करायी गई थी, जिसमें साहू परिावर 9.5 प्रतिशत पाये गये । सन 1931 की जनगणना अनुसार साहू समाज की जनसंख्या 10.5 प्रतिशत थी । इसके बाद सरकार की नितियो में अनुकूलता के कारण पडोसी राज्यों से बडी संख्या में अगमन हुआ । वर्तमान में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, बालोद, धमतरी, कवर्धा, महासमुंद, जांजगीर, इत्यादी मौदानी क्षेत्रो में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक अनुमान है । वनांवलो में भी न्यूनतम 5 प्रतिशत संख्या अनुमानित है । सन 2011-12 में हुये सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के जातिवार आंकडे उपलब्ध होने पर ही तथ्य मिल सकते है ।