चार हजार से अधिक तेली साहु जनप्रतिनिधी जीते हैं चुनाव.
मुजफ्फरपुर समाज की उपेक्षा कर कोई भी राजनीतिक दल राज्य की सत्ता नहीं पा सकता । यह बात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने रविवार को कहा । वह सोहनी ऑडिटोरियम में तेली जाति के निर्वाचित विधायको व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को संबोधित कर रहे थे । इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पूर्व मंत्री ने किया । पूर्व मंत्री ने कहा की कोई भी राजनीतिक व्यवस्था सात फिसदी आबदी वाले तेली समाज को अपनी वोट बैंक नहीं समझे । जो पार्टी राज्य में आबादी के अनुसार इस समाज को राजनीतिक भागीदारी देंगी यह समाज उत्तर के साथ वोट करेगा । सत्ता में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा ।
एकजुट होने की जरूरत - विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुबह से 4000 से अधिक तेली जाति के जनप्रतिनिधि जीतकर आए हैं जो एक ऐतिहासिक जीत है । यह सत्ता में भागीदारी की अच्छी शुरुआत है । उन्होंने समाज के लोगों से एकजुटता का परिचय देने का आवाहन किया ताकि उनकी ताकत का कोई राजनीतिक दल परीक्षा नहीं कर सके । अध्यक्षता वह मंच संचालन जिला अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को स्वागत भाषण प्रोफ़ेसर महेंद्र प्रसाद ने किया । इसके पहले जिला तैलिक साहू सभा की ओर से नवनिर्वाचित विधायको वह पंचायत चुनाव में निर्वाचित वह द्वितीय स्थान प्राप्त जनप्रतिनिधियों को माला पाद देकर सम्मानित किया गया । 200 से भी अधिक जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में सारण के विधायक डॉक्टर सी एल गुप्ता पूर्वी चंपारण नियुक्ति विधायक लालबाबू प्रसाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश प्रधान महासचिव भ्ाुपाल भारती जेपी सेनानी चंद्रिका प्रसाद साहू बिहार प्रदेश अति पिछड़ा आयोग की पूर्व सदस्य कंचन गुप्ता सीतामढ़ी जिला पार्षद अध्यक्ष उमा देवी वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष प्रभु साह डॉक्टर ए कुमार डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता रणविजय साहू नागेंद्र प्रसाद साहू कारी साहू नरेश साव संजय कुमार मदन प्रसाद प्रोफ़ेसर महेश प्रसाद सत्यनारायण प्रसाद शिव शंकर साहू जवाहर लाल साहू प्रमोद कुमार शिव शंकर प्रसाद साहब इंजीनियर शिवनंदन साह जगदीश गुप्ता सच्चिदानंद चक्रपाल सुधीर साहू पिंटू साह काशी प्रसाद रेखा साहू शोभा साहू गीता कुमार नंदिता साहू सुबोध कुमार विनोद कुमार साह प्रोफेसर बनवारी प्रसाद साह चंदन बगीची आदि प्रमुख थे