छत्तीसगढी झिरिया तेली समाज का परिचय सम्मेलन
नागपुर छत्तीसगढ़ी झिरिया तेली साहू समाज की ओर से महाराष्ट्र राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी को कर्मा माता समाज मोहन बजरंगी चौक डिप्टी सिग्नल में किया गया है । सफलता के लिए गुलाल चोरमार जनक महा मल्ला एवं समस्त कार्यकारिणी प्रयास कर रही है
सभी क्षेत्रों में साहू समाज संगठन निर्माण कराया जा रहा है । इस संगठन के माध्यम नागपुर जिला महाराष्ट्र साहू समाज संगठन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस लक्ष्य को सफल करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित कर युवा प्रकोष्ठ का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ झिरिया तेली साहू समाज का प्रथम बार समाज सपना साकार कलर पुस्तिका बनाई जा रही है जिसमें परिचय अभी करता हो यह समाज शुभेच्छुक बंधुओं शुभेच्छा दी जाएगी । इसके लिए समाज बंधुओं के के द्वारा सभी क्षेत्रों में पंजीयन किया जा रहा है । पंजीयन हेतु समाज प्रमुखों से मिलकर पंजीयन कराएं । समाज के प्रमुख उद्योग के द्वारा परिचय सम्मेलन के दिन परिचय प्रतिभागी को समाज परिचय पुस्तिका निशुल्क दी जाएगी । कार्यक्रम को सफल बनाने फतेह लाल साहू दिलीप साहू इंदल साहू रमेश शिवचरण साहू प्रयास कर रहे हैं
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade