साहू तेली समाज सेवा समिति वापी द्वारा आयोजित श्री सावॅजनिक श्रावणी कांवर पदयात्रा दिनांक 08/08/2016 को दिन सोमवार वलसाड मे हुआ। इस आयोजन मे 300 कावडिया शामिल हुए।कांवर रामजी मंदिर कोसम्बा से शुरू होकर तरकेश्वर महादेव मंदिर मे जलभिशेक कर समापन हुआ।महापरसाद मे हजारों लोगों से अधिक की उपस्थिति रही। साहू तेली समाज सेवा समिति वापी सभी पदाधिकारी की उपस्थिति रही जिसमें संजय गुप्ता-अध्यक्ष,तहसीलदार गुप्ता-महासचिव,सुभाष गुप्ता-उप महासचिव,रमेश गुप्ता,अंगुर गुप्ता,विनोद गुप्ता,धमॅराज गुप्ता,मुन्ना गुप्ता और जयकुमार गुप्ता की मुख्य उपस्थिति रही।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade