बाबा नायक की जय , तेली समाज का कुल देवता बाबा नायक की पूजन समारोह 8 एवं 9 अप्रैल दिन शनिवार एवं रविवार को गंजो वाली मधुपुर बीजू बन में संपन्न हुआ यह पूजा तेली समाज को अति पिछड़ा मिलने की मुरादें पूरी होने पर रखी गई इस समारोह का मुख्य यजमान दिलीप साह राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अखिल भारतीय तेली साहू महासभा युवा विंग बना इस कार्यक्रम में भगत श्री जनार्दन साह बना कार्यक्रम की सफलता में पहुंचे जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीरज साह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार उर्फ मंटू जी प्रदेश के तेली समाज के नेता श्री नरेश साह प्रदेश के कई पदाधिकारीगण के अलावे भिन्न-भिन्न जिले के पदाधिकारी गण पहुंचे जमुई जिला के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी प्रखंड बाहर पदाधिकारी सभी प्रखंडों से अपने समाज के लोग समारोह को सफल बनाने उमड़ पड़े अनिल साह वाइस चेयरमैन पप्पू कुमार मुन्नीलाल साह कलेसर साह उपाध्यक्ष दिनेश साह पवन साह मुन्ना साह श्याम साह विजय साह पंकज साह राजेंद्र साह संजय साह रंजीत संजीत साह उमेश साह नरेंद्र कुमार जितेंद्र साह सिंटू कुमार सुरेंद्र साह फकीरा साह दयानंद कुमार कन्हैया साह मुन्ना साह अजीत साह जितेंद्र साहू शंकर साहू लक्ष्मी साहू श्रीकांत साहू जवाहर साहू राजकुमार साहू रंजीत साहू सचिन साहू शंकर साहू गब्बर साहू दिलीप सा आलू मंटू जी पावापुरी राइस मिल के मालिक नवादा व नालंदा जिला का अगवाई किया जमुई जिला तेली समाज की अध्यक्षा श्रीमती गिरिजा देवी जिले के सभी महिलाओं का अगुवाई की एवं सबों को धन्यवाद दिया इन सभी लोगों ने पूजा में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं पूजा को सफल बनाने में सहयोग किया जिले के सभी साहू समाज समारोह में पहुंचे 70 छोटी गाड़ी एवं 6 बड़ी गाड़ी पहुंचे इसके अलावे ट्रेन से सभी लोग बाबा नगरी पहुंचे यह पूजा प्रादेशिक अस्तर का था जमुई जिला इस समारोह का अगुवाई किया सब मिलाकर लगभग 8000 लोगों ने 2 दिन में प्रसाद ग्रहण किया बाबा नायक पर सबो ने बाबा पर आस्था व्यक्त किया एवं पूजा कर मन्नते मांगी नायक धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम लखन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की पूजा एवं व्यवस्था पहली बार अपने जीवन मैं मैंने देखा है यह पूजा समारोह ऐतिहासिक पूजा होगी दिलीप साह ने नायक पूजा के माध्यम से जो संदेश समाज को मिलता है नारी पूजा ऊंच-नीच की गड्ढा को पाटने एवं व्यापार करते हुए देवत्व को प्राप्त करने पर नायक बाबा पर प्रकाश डाला मंटू जी ने सूर्यपुत्र पर प्रकाश डाले तो दिनेश सावने अति पिछड़ा में शामिल होने कि बाबा की कृपा पर प्रकाश डाले डॉक्टर नीरज शाह कार्यक्रम की सफलता पर सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया अंत में नायक धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम लखन गुप्ता ने दिलीप साह राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अखिल भारतीय तेली साहू महासभा को नायक बाबा का फोटो एवं झंडा उपहार स्वरुप दे कर सम्मानित किया सभी कुशल मंगल दिनांक 10 4 2017 को घर वापस आ गए पूजा एक ऐतिहासिक पूजा हो गया दिलीप साहू ने सबों को आने के लिए धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया धन्यवाद