आपको सूचित करने में गर्व हो रहा है कि राष्ट्रभक्त भामाशाह जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से बेगूसराय शहर के गांधी स्टेडियम में दिनांक को 23 अप्रैल 2017 को संपन्न होने जा रहा है । राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह का जन्म भारत की आन बान शान के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अलवर नामक स्थान में 23 अप्रैल 1547 ई तैलिक वैश्य कुल के कांबरिया गोत्र में हुआ था । मेवाड़ हिंदू शिरोमणी महाराणा प्रताप की सेना ने मुगल सम्राट अकबर की सेना से वर्षों तक वीरता पूर्वक युद्ध किया । युद्ध लंबे चलने के कारण मेवाड़ का राजकोष धीरे धीरे रिक्त होने लगा और एक दिन एसा आर्थिक संकट बाकी स्वयं महाराणा प्रताप के परिवार को घास की रोटियां खाने की नौबत आ गई ऐसी ही में मातृभूमि मेवाड़ का गौरव बढ़ाने के उद्देश्य से भविष्य शिरोमणि भामाशाह ने अपनी दानवीर प्रति को साकार रुप प्रदान करते हुए 2500000 रुपए 20000 स्वर्ण मुद्राएं तथा अन्य पूजन सामग्री लेकर मेवाड़ के स्वामी मार्ग गौरव यह उनकी भव्य की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप को प्रदान किया । यह इतना अधिक था कि उससे 25000 सैनिक लगभग 12 वर्षों तक निरंतर युद्ध कर सकते थे ।
हे कलयुग के दानवीर तुमको शतवार नमन है ।
श्रद्धांजलि के सुमन तुम्हारे चरणो में अर्पण है । ।
स्थान गांधी स्टेडियम बेगूसराय दिनांक 23 अप्रैल 2017 रविवार 10:00 बजे दिन से
अंततः आप तमाम बंधुओं से आग्रह है कि हजारों हजार की संख्या में भाग लेकर भव्य भामाशाह जयंती समारोह को तन मन धन से सफल बनवाए तथा समाज एकता का परिचय देते हुए मान सम्मान व अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करें ।
राष्ट्रभक्त भामाशाह जयंती समारोह में अंतर राज्य राज्य नगर प्रखंड युवक गांव से भाग लेने वाले अतिथि युवा स्वजातीय बंधुओं का बेगूसराय जिला तेली साहू सभा हर्दिक अभिनंदन करती है ।