गुजरात साहू तेली विकास ट्रस्ट अपने सेवाभावी कार्यों के लिए जाना जाता है । छठ पूजा का व्रत चार दिनों तक चलता है इसमें 36 घंटे तक निर्जल उपवास रखती है ताकि अपने पति और बच्चों को लंबी उम्र प्राप्त हो और उनकी सलामती बनी रहे ।
डिंडोली मानस सरोवर तालाब के तट पर छठ पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है । इसी अवसर पर साहू तेली विकास ट्रस्ट ने अपना स्टॉल लगाकर छठ पूजा के श्रद्धालुओं को जलपान चाय पियो प्रसाद का वितरण किया । इसी सेवा उठाओ को आगे बढ़ाते हुए तेली समाज के सभी पदाधिकारियों ने व्रत के दौरान करीब हजारों लोगों को जलपान के साथ ठेकुआ व केले का प्रसाद का वितरण किया ।
इस पावन पर्व में अध्यक्ष नारायण साहू, उपाध्यक्ष सुधांशु साहू, गुजरात के संस्थापक प्रेम कुमार साहू, महासचिव प्रमोद कुमार गुप्ता, विवाह समिति अध्यक्ष शंभू कुमार गुप्ता, सलाहकार सुजीत कुमार गुप्ता, डिंडोली क्षेत्र के प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता, पांडेसरा क्षेत्र के प्रभारी विजय साहू आदि मौजूद थे ।