उत्तर भारत में पहली बार मिथिलांचल की पवित्र भूमि उमराओ में राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की 6 फीट संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का अनावरण का विशाल कार्यक्रम 25-6-2017 रविवार को होगा । जिसमें 50000 लोगों की भागीदारी होगी ।
इस कार्यक्रम में तैलिक समाज के भारतवर्ष के प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से आमंत्रित श्री पंकज दामोदरदास मोदी, श्री जयदत्त क्षीरसागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीक, साहू महासभा, श्री. रिपु सूदन साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सहित भारतवर्ष में तैलिक समाज के छत्तीसगढ़ सांसद मा. रामेश्वर तेली, मा. सांसद रामदास तडक वर्धा महाराष्ट्र, माननीय सांसद पी.सी. गड्डीगौडार बागलकोट कर्नाटक, माननीय सांसद बंदूलाल साहू , महासमुन्द छत्तीसगढ़, माननीय सांसद लखनलाल साहू बिलासपुर छत्तीसगढ़, माननीय सांसद ताम्रध्वज साहू दुर्ग छत्तीसगढ़ साथ ही बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रघुवीर दास को आमंत्रित किया गया है ।
बिहार प्रदेश के तेली समाज के विधायक श्री सी. एन. गुप्ता छपरा, विधायक श्री नारायण प्रसाद साहु, विधायक राजकुमार साहू लालगंज, विधायक लालबाबू प्रसाद चिडैया यह वह श्री लाल बाबू प्रसाद बिहार विधान पार्षद, विधायक श्री रामनारायण मंडल बांका यह वह बिहार सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार पिंटू सहित बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम गुप्ता महामंत्री श्री नंद विजय साहू सहित महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता युवा अध्यक्ष श्री भीम कुमार अकेला, दिल्ली प्रदेश साहू सभा अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ।
यह कार्यक्रम मध्यांचल उत्तर भारत के लिए ऐतिहासिक होगा इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र के निर्माण कार्य करने वाले हमारे समाज के हितचिंतक की परंपराओं और आदर्शों को स्थापित करने में उनके योगदान को सम्मानित करना है । सारी तैयारी जोरों से चल रही है