प्रदीप कुमार साहू राज्य प्रतिनिधि - दिल्ली हरियाणा भवन में 14 मई 2017 को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ की मीटिंग अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर तथा अखिल भारतीय त्यागी युवा महासभा के अध्यक्ष रिपुसूदन साहू झारखंड के निगरानी में संपन्न हुई । जिसमें भारत के सभी राज्यों के युवा तेली नेता भाग लिए । तेली समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई । साहू समाज कलकत्ता के महामंत्री उड़ीसा में साहू समाज के कार्यकलापों का विवरण अवगत कराये। उदय साहू जी ने कहा कि हमारे कलकत्ता में बहुत सारी संस्थाएं बहुत सारी सेवा और समाज के हित में कार्य करती है । उसी तरह हमारे कलकत्ता साहू समाज ने छठ पूजा और कार्तिक छठ पूजा में निशुल्क दूध और पूजा सामग्री या प्रसाद चाय बिस्कुट शरबत वितरण यह वह डॉक्टर दवाई से जरूरतमंद लोगों की सेवा प्रदान करते हैं । फिर उन्होंने महासभा को अवगत कराया कि लगभग सौ बच्चों को सहायता राशि प्रदान करके शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे ले जाने का काम किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कोलकाता साहू समाज 39 वर्षों से गंगासागर जाने वाले यात्रियों को कोलकाता बाबूघाट में एक शिविर लगाकर 7 जनवरी से 17 जनवरी तक निशुल्क सुबह की चाय से लेकर रात का भोजन तक सेवा देती है तथा जिनको जो भी असुविधा हो उसका एक छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखा जाता है । जैसे जिनके पास को छोड़ने के लिए कुछ ना हो तो उन्हें कंबल वितरण एवं बीमार लोगों को डॉक्टर दवा तथा जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाती है । फिर उन्होंने हमारे तेली समाज में शादी विवाह के लिए लड़की और लड़के वालों को परेशानी को भी उन्होंने महासभा को अवगत कराया यह वह जो दलाल हमारे समाज को गलत तरीके और जानकारी के अभाव में शादी विवाह का प्रबंध देते हैं और कहीं कहीं कुछ पैसे के लालच में गलत रिश्ते भी करवा देती है । उन्होंने बताया कि दलाल के चंगुल से बचने के लिए साहू समाज कलकत्ता ने 10 मई 2017 को तेली जाति के युवक युवतियों की शादी विवाह का वेबसाइट देश विदेश में रह रहे साहू समाज के लिए किया गया है जिससे सभी प्रांत के लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा । मुझे साहू के वक्तव्य को सभागार में बैठे सभी लोग बहुत ही ध्यान से सुना तथा उन्होंने कलकत्ता साहू समाज के द्वारा समाज में किए गए सराहनीय कार्य को बताने पर बीच बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से सारा हॉल गूंज उठा था । अखिल भारतीय तैलिक महासभा में भाग लेने उदयपुर की साथ ए साहू समाज कलकत्ता के कर्मठ कार्यकर्ता राजेश साहु और सुभाष कुमार साव पहुंची थी