सामूहिक विवाह सम्मेलन मध्यप्रदेश - समस्त मालवा मेवाड़ क्षेत्र निवासरत स्वजातीय बंधुऔ माताओं बहनों को सहर्ष सुचित किया जाता है कि जावद जिला नीमच की पावन धरा पर भगवान सावलिया जी के आशीर्वाद व आप सभी महानुभावों के मार्गदर्शन साथ व सहयोग से प्रथम बार आदर्श भव्य सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2018 बंसत पंचमी सोमवार को प्रातः 8 से दोपहर 4 के मध्य एक दिवसीय होने जा रहा है..। सभी आसपास क्षेत्र के बंधुऔ से निवेदन है कि अधिक से अधिक जोडें हो ऐसी कौशीश सभी करे और अपने इस सम्मेलन को सफल बनाए..। साथ ही धन्य हैं जावद समाज जिन्होंने सामुहिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया..। अधिक जानकारी के लिए सामुहिक सम्मेलन अध्यक्ष आदरणीय राजेश (राजमल) जी डगवार 9425922807,सचिव महोदय सम्मानीय सुरेशचन्द्र जी बाथरा 9424098157, कोषाध्यक्ष महोदय रामेश्वर जी बाथरा 9993071030,उपाध्यक्ष वरिष्ट समाजसेवी राजमल जी बाथरा 9479573071,सहसचिव भाई विनोद जी बाथरा 9406640979, उपकोषाध्यक्ष भाई ओमप्रकाश जी पंचोली, 9424864459,प्रचार मंत्री भाई देवीलाल जी बाथरा 9406658619, भाई गुणवन्त जी बाथरा 9407438083 व समस्त जावद तेली समाज से सम्पर्क करें.... सहयोग के लिए धन्यवाद..। निवेदक- समस्त घाणावार तेली समाज जावद जिला नीमच (म.प्र.)
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade