उत्तर प्रदेश - बहादुरपुर साहू तेली समाज द्वारा समाज की मीटिंग झूलेलाल मंदिर में आयोजित की गई । इस में सर्वसम्मति से बहादुरपुर में भविष्य में मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया गया । साथ मृत्युभोज में आने व जाने की पाबंदी की गई । बैठक में साहू समाज बहादुरपुर अध्यक्ष नंद किशोर साहू, बाबा अमरनाथ, उपाध्यक्ष भगवान साहू, मंत्री मनोज साहू सहित रतन लाल साहू जगदीश साहू सतीश साहू, सहीत साहू परिवार बहादुरपुर के लोग शामिल हुए ।