छत्तीसगड राज्य के रायपूर में अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक जयदत्त क्षीरसागर जी के हातो संपन्न हुवा| माँ कर्मा माता कि आरती करके यह अधिवेशन का उदघाटन संपन्न हुवा. रायपूर के सांसद ताम्रदास साहू जी इस अधिवेशन मी उपस्थित हें | देशभर से इस अधिवेशन के लिये सभा के पदाधिकारी और समाज के लोग उपस्थित थें |