राजिम भक्तिन माता की जयंती छत्तीसगढ़

           7 जनवरी " राजिम भक्तिन माता " की जयंती है, छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु जो जानते और मानते हैं राजिम में एकत्र होते हैं | यह परंपरा सन १९९२-९३ से निरंतर जारी है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है | पुराने बुजुर्गों के अनुसार पूर्व काल में भी " बसंत पंचमी या रथ अष्टमी " के दिन समाज के प्रमुख लोग पितईबंद के अमरैया में एकत्र होकर भक्तिन माता की शोभायात्रा निकालते थे जो बंद हो गया था | उसी परंपरा को पुनः १९९३ में में ७ जनवरी को प्रारंभ किया गया था और यह कोई शास्त्रीय तिथि नहीं है | शास्त्रों मेंराजिम भक्तिन माता का कोई उल्लेख भी नहीं है लेकिन इतिहासकारों ने जनश्रुतियों का संकलन कर " राजिमलोचन मंदिर " में लगे कलचुरी राजा जगपाल देव ( जो वास्तव में रतनपुर के कलचुरी राजा के सामंत थे ) के शिलालेख के साथ भक्तिन माता की कहानी को जोड़ा था | जिसमें ३ जनवरी ईसवी सन ११४५ को शिलालेख उकीर्ण कराया जाना उल्लेखित है | हमारे देश में सभी कथा-कहानी ऐसे ही बनते हैं और सैंकड़ों वर्ष में विकसित होते हैं |

          एक न्यूज़ चैनल ( IBC 24 ) में विगत दिनों इस जयंती पर हुए चर्चा में समाज की और से महिला प्रवक्ता के वक्तव्य अनुसार आज का आयोजन साहू समाज का सत्ता के लिए शक्ति प्रदर्शन न होकर विशुद्ध सामाजिक कार्यक्रम ही है लेकिन प्रवक्ता के अनुसार छत्तीसगढ़ में ४६ लाख साहू समाज की आबादी के लिए १५ विधायकों की मांग की चर्चा भी होगी तथा ओ बी सी समाज के लिए २७% आरक्षण भी माँगा जाएगा | लोकतंत्र में सभी को अपनी मांगे रखने का अधिकार मिला हुआ है इसलिए जयंती पर्व में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भी नेता लोग अपनी बात रखेंगे ही |

       मेरी रूचि सामाजिक कार्यक्रम में है जिधर मैं मित्रों का ध्यान आकर्षित भी कराना चाहता हूँ | छत्तीसगढ़ सरकार ने विगत बजट सत्र में राजिम भक्तिन माता के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत किया था | अच्छा होता यदि उस नवनिर्मित परिसर या निर्माणाधीन परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित होता | 

Rajim Mata chhattisgarh

दिनांक 07-01-2018 10:42:32
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in