रांची झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने कहा दिल्ली को वर्षों से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । श्री साहू राजभवन के समक्ष आयोजन धरना में बोल रहे थे । उन्होंने तेली समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की वहीं समाज के कार्यकारी अध्यक्ष उदासन नाग ने तिलेश्वर साहू हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की । मौके पर 28 जनवरी को हर मैदान में तेली जात राजस्व सामूहिक विवाह आयोजन करने का निर्णय लिया गया । इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया । धरना में खूंटी सिमडेगा लोहरदगा गुमला व रामगढ़ समेत कई जिले के लोग शामिल हुए । मौके पर सभी देवी सुनील कुमार साहू रांची जिला अध्यक्ष हरिनाथ साहू श्याम किशोर साहू कृष्णा प्रसाद साहू जगदीश साहू शंकर कुमार शिव नारायण गोंझू पी साहू लक्ष्मी नारायण प्रसाद राधा मोहन साहू खिलेंद्र साहू बसंती देवी आरती देवी दीपक साहू मनोज साहू आदि मौजूद थे