इंदौर मध्य प्रदेश साहू समाज के त्रिवार्षिक चुनाव 20 अगस्त रविवार को भोपाल में होंगे । यह जानकारी संगठन के महासचिव टी. आर. साहू ने दी । आपने बताया कि भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित गांधी भवन में 12:00 से 5:00 बजे तक का समय मतदान के लिए रखा गया है । जबकि नामांकन का समय 12:00 से 12:30 तक और नाम वापसी का समय 1:00 से 1:30 तक होगा । मतदान का समय दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक होगा ।
साहू ने बताया कि चुनाव अधिकारी श्री प्रेम नारायण साहू श्री अविनाश साहू एवं पर्यवेक्षक प्रोफेसर एम. आर. साहु होंगे । इससे की अधिसूचना समझता आजीवन सदस्य को चुनाव अधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ भी दी गई है । आपने सभी आजीवन सदस्य से अपील है कि विभाग लेकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं ।