छोटा नागपुरिया कोल तेली जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने रविवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया । धरने को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश तेली समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि समाज की यह काफी पुरानी मांग है । सरकार इस पर जल्दी गौर करें । सिमडेगा गुमला और लोहरदगा जिले में कोल तेली जाति के लोगों की संख्या अधिक है । कार्यकारी अध्यक्ष नागरिकों की हत्या की जांच सीबीआई या एनआईए से करने की मांग की ।
डॉक्टर टि. साहु ने कहा कि 2017 की जनगणना में तेली ओबीसी वन और ओबीसी 2 में आने वाली जातियों को शुन्य बताया गया है । इसमें सुधार किया जाए । युवा अध्यक्ष दिलीप साहू ने राज्य विधानसभा की सीटें 81 से बढ़ाकर 162 करने की मांग की । बलराम साहू ने कहा कि सरकार इन मांगों को जल्दी पूरा करें । अंत में मागो से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया । धरना में लक्ष्मी नारायण साहू, अनीता देवी, दीपक साहू, कैलाश साहू, इंदुमती देवी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए