रांची झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने 28 जनवरी को हरमू मैदान में आयोजित होने वाले पारंपरिक तेली जतरा सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने का आवाहन समाज के लोगों से किया । तेली जतरा में विवाह पंजीयन करने के लिए पांच लोगों को मनोनीत किया है । इसमें मोनू मोहन साहू, लेखराज राम, भोला साहू, विवेक साहू, साधु राम साहू को मनोनीत किया गया है ।