छत्तीसगढ़ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छ. ग. प्रदेश साहू संघ के मान. श्री विपिन साहू जी के नेतृत्व और प्रदेश के सभी पदाधिकारियोगणो, सभी जिला अध्यक्षो गणो, तहसील अध्यक्ष पदाधिकारियो गणो, परिछेत्र अध्यक्ष पदाधिकारियो गणो और ग्राणीण इकाई गणो, युवा प्रकोष्ठ , महिला प्रकोष्ठ एवं सभी अन्य प्रकोष्ठओ के सहयोग से राजिम जयंती महोत्सव का आयोजन त्रिवेणी संगम स्थल राजिम प्रयाग में किया गया है, और सर्व प्रथम माता राजिम के आरती कर कार्यक्रम का शुरुआत किया और फिर झंडा रोहन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मानयीया श्रीमति रमशीला साहू जी महिला बाल विकास विभाग केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन ने किये जो की प्रथम सौपान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और अध्यक्षता मान. चंदूलाल साहू जी महासमुंद सांसद ने किये दूसरा सौपान में मुख्यअतिथि मान. भूपेश बघेल जी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूरव मंत्री थे और अध्यक्षता मान. धनेंद्र साहू जी पूरव मंत्री व विधायक अभनपुर किये और तीसरा सौपान कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मान. अजय चंद्राकर जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व स्वस्थाय परिवार कल्याण केबिनेट मंत्री अध्यक्षता मान. ताम्रध्वज साहू जी पूरव मंत्री व दुर्ग सांसद ने किये साथ ही इस महोत्सव में छ.ग. शासन के मंत्रीगण जी , छ.ग. के सांसदगण जी, छ.ग. के विधायकगण जी, छ. ग. पूरव विधायकगण जी, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष मान. मोतीलाल साहू जी और राष्टीय साहू संघ के सभी पदाधिकारीगणो एवं समस्त साहू समाज के स्वजाति भाईयो और बहनों ने राजिम जयंती के कार्यक्रम अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी ने मिल जुलकर राजिम माता की जयंती बड़े ही धूम धाम माता राजिम की रैली निकालकर राजिम नगरी भ्रमण कर मनाये
छ. ग. प्रदेश संघ साहू युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन कि गया और इसमें हमारे युवा भाईयो एवम बहनों ने राजिम जयंती के इस शुभ अवसर मे रक्त दान किया गया मै सभी भाइयो और बहनो को जो राजिम जयंती पर रक्त दान किये उनको मेरे ओर से बहुत बहुत बधाई देता हू माता राजिम का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे, साथ ही प्रदेश साहू संघ की ओर से स्वाथाय शिविर लगाया गया था जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर शामिल हुए और राजिम जयंती के इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया.