राहतगढ़ - वॉटरफाल में मौजूद प्राचीन प्रतिमा उपेक्षा का शिकार हो रही है । जिसका रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है। इस मामले में वृद्ध का कहना है कि यह प्रतिमा मां कर्मा देवी की है। जानकारी के अनुसार वाटरफाल में मां कर्मा देवी की एक अद्भुत प्रतिमा देखने को मिली है। जो करीब साढ़े 5 फीट की है। यह मूर्ति कई वर्षों से यहां पर एक ही मुद्रा पड़ी हुई है।
राहतगढ़. - साहू समाज एकता यात्रा मां कर्मा देवी की पालकी यात्रा का भगवान विश्वनाथ की नगरी में स्वागत हुआ। एकता यात्रा 17 अप्रेल 2022 से जबलपुर से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होती हुई 2 अप्रेल को भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचेगी। एकता यात्रा के राहतगढ़ पहुंचने पर मां कर्मा देवी की पालकी का साहू समाज व राहतगढ़ के अन्य सभी लोगों ने स्वागत किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमा साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती मनाएगी धूमधाम से
सिवनी । धूमा नगर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए साहू समाज की बैठक हुई। सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि 18 मार्च शनिवार को ।
ग्राम सेरीखेड़ी रायपुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संत माँ कर्मा की 1007 वीं जयंती 18 मार्च 2023 दिन शनिवार, चैत्र कृष्णपक्ष एकादशी, विक्रम संवत 2080 को माँ कर्मा मंदिर परिक्षेत्र साहू समाज सेरीखेड़ी के प्रांगण में मनायी जा रही है । संत माँ कर्मा जयंती (1007 वीं) 18 मार्च 2023 दिन शनिवार, माँ कर्मा मंदिर समिति एवं साहू समाज परिक्षेत्र सेरीखेड़ी रायपुर (छ.ग.)
इसलामपुर । इसलामपुर नगर में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू की अध्यक्षता में तैलीक साह समाज की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में साहू समाज के लोग ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष सह मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने भाग लिया ।