धार। मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा जिला धार के तत्वावधान में साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी का 1009वां जन्मोत्सव बदनावर के वैष्णव मांगलिक भवन, पेटलावद रोड पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष श्री भेरूलाल साहू एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती लतिका साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
आठनेर: श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति, आठनेर द्वारा मां कर्मा देवी की जयंती का भव्य आयोजन श्री राम मंदिर मंगल भवन में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मां कर्मा के पूजन, हवन और आरती के साथ समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
झांसी: भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की 1009वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला साहू समाज ने मां कर्माबाई चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात बड़ागांव गेट से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए साहू समाज के
जबलपुर: साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी का जन्मोत्सव साहू युवा संस्था के नेतृत्व में मानस भवन, राइट टाउन में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भक्त शिरोमणि माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर उनके तैलचित्र का अभिषेक किया गया।
सिलवानी: साहू समाज द्वारा मंगलवार को अपनी आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर स्थित साहू समाज धर्मशाला में विधिवत पूजन और पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।