जिला साहू संघ राजनांदगांव राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक : 24 नवम्बर 2024, दिन रविवार, समय दोपहर 11:30 बजे से स्थान :- साहू सदन, बसंतपुर, जिला अस्पताल के पास, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
जिला साहू संघ - भिलाईनगर, दुर्ग जिला स्तरीय युवक - युवती परिचय सम्मेलन 2024 कार्यालय- साहू सांस्कृतिक सदन, जी. ई. रोड़ सुपेला, भिलाई नगर (छत्तीसगढ़ , दिनांक : 24 नवंबर 2024, रविवार प्रातः 11 बजे स्थान : नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1, भिलाई नगर, जिला- दुर्ग छत्तीसगढ़
जिला साहू संघ बेमेतरा आयोजित युवक/युवती परिचय सम्मेलन, कार्यालय :- दानवीर भामाशाह सदन, दुर्ग रोड, बेमेतरा, 24 नवम्बर 2024 प्रातः 11 बजे से स्थान :- टाऊन हॉल, दुर्ग रोड, कसार पेट्रोल पंप के पास, बेमेतरा छत्तीसगढ़
जिला साहू संघ - दुर्ग युवक - युवती परिचय सम्मेलन, कार्यालय - साहू सदन, केलाबाड़ी, दुर्ग, छत्तीसगढ़, 33 वाँ युवक - युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 17 नवंबर 2024, रविवार, प्रातः 11.00 बजे से स्थान कचना धुरूवा देवालय (गोड़वाना भवन) सिविल लाईन, उतई रोड, दुर्ग , WhatsApp No. 7049550331
महाराष्ट्र के मावल तालुका में तीर्थ विकास योजना के अंतर्गत आयोजित श्री संत संताजी जगनाडे महाराज समाधि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी, मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रविकरण साहू जी सहित अन्य गणमान्य राजनेता और पदाधिकारी सम्मिलित हुए।