भोपाल । भोपाल में मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने मध्य प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री दिलीप | जायसवाल से विशेष भेट की। इस दौरान प्रदेश में कोल्हू योजना को लेकर उस पर गहन चर्चा हुई। मंत्री दिलीप जी ने इस योजना के तहत 5 लाख से 50 लाख रुपये तक के ऋण योजना की मंजूरी देने का आश्वासन दिया।
भीलवाड़ा - बागोर कस्बे में फागोत्सव को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह है द्य बड़े मन्दिर से श्री चारभुजानाथ ठाकुर जी को हर रोज पावणा बना कर समाज वाले ठाकुर जी संग होली (फाग ) खेलते हैं। इसी क्रम में आज ठाकुर जी को तेली समाज द्वारा पावना बना कर तेली समाज मोहल्ले में श्री चारभुजा नाथ की ढोल बाजे के साथ पधरावणी गई कराई
छोटीसादड़ी । साहू स्वयं सहायता समूह छोटीसादड़ी द्वारा साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की जयंती की पूर्व संध्या पर मां कर्मा देवी पर विचार गोष्ठी का आयोजन साहू समाज भवन गोमाना दरवाजा छोटीसादड़ी पर आयोजित किया गया। सह कोषाध्यक्ष आदित्य वाथरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज राष्ट्रीय अध्यक्
बैतूल। कांतिशिवा टॉकीज में 5 अप्रैल से शानदार हिंदी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार 9 अप्रैल को साहू समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। फिल्म में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के जीवन से जुड़े पहलुओं को फिल्मांकन किया गया है।
दूनी साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का जन्मोत्सव दूजा माता की धर्मशाला में मनाया गया। दूनी साहू समाज के महिला और पुरुष ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तेली पिछड़ा वैश्य महासभा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू ने मां कर्मा देवी की जीवनी पर प्रकाश डाला।