नागोला. राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के तत्वावधान में अजमेर और भीलवाड़ा जिले की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को धानेश्वर में आसींद नगरपालिका चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल । साहू की अध्यक्षता एवं महासभा के । संरक्षक डी.सी. चौधरी भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुई।
फतुहा। शहर में गोविन्दपुर स्थित हाॅल में शुक्रवार को फतुहा तैलिक साहु सभा की ओर से मोरवा के विधायक और बिहार तैलिक साहु समाज के निवर्तमान अध्यक्ष रणविजय साहु का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। विधायक रणविजय साहु के फतुहा पहुंचने पर बबलू कुमार साह एवं अन्य साहु समाज के लोगों द्वारा फोरलेन धर्मकांटा के पास भव्य स्वागत किया गया।
भोपाल। तेली समाज का महासम्मेलन गुजरात के अहमदाबाद महानगर में संपन्न हुआ। जिसमें देश भर से आए सजातीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। इस बेहद गरिमामय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सैकड़ों नेता भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि 21 मई को गुजरात के महानगर अहमदाबाद में
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गांधीनगर गुजरात मोदी भवन में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त जी क्षीरसागर मुख्य अतिथि सोमाभाई मोदी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप जी साहू थे संचालन राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल जी गुप्ता अरुण जी भस्में ने किया बैठक में
छत्रपती संभाजीनगर, दि. १५ - अखिल भारतीय तैलिक महासभा, नवी दिल्लीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर यांच्या मार्गदर्शनाखाली छत्रपती संभाजीनगर येथील मनोज संतान्से यांची अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभेच्या राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य म्हणून निवड करण्यात आली. राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता यांनी त्यांना नियुक्तीपत्र दिले.