राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी ने झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों से आग्रह किया है कि पंचायत चुनाव में अपनी जाति समाज से जीतकर आने वाले सभी भाई बहनों की जानकारी प्राप्त करके उनकी एक सूची तैयार करें, उस सूची में विजयी उम्मीदवार का नाम दायित्व पता संपर्क इत्यादि विवरण एकत्रित करें।
१४ मई २०२२ को लखीमपुर शहर में स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में एक सामाजिक बैठक की गई । और लखीमपुर शहर तथा मोहम्मदी नगर पालिका से चेयरमैन व सभासदों के चुनाव के लिए तैयारी बैठक की गई । इस बैठक में लखीमपुर शहर के २९ वार्ड के लिए टीम तैयार कराई गई। उन सभासदों के माध्यम से चेयरमैन के चुनाव के लिए श्री राजेंद्र साह साह गारमेंट लखीमपुर
प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए साहू समाज द्वारा भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा साथ ही माँ कर्मा पालकी भी निकाली जा रही है। बुधवार को मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लाक मुख्यालय से कालपी, जुआरी, जंगलिया, पिपरिया होते हुए निवास नगर पहुंची। जहाँ पर साहू समाज कर्मा रथयात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। जमकर आतिशबाजी की गई,
राजिम.- भक्ति माता जयंती समारोह में उमड़े जन सैलान से राजिम कुंभ मेला का आगाज जाता है. यहां राष्ट्रीय तेली साहू समाज के सामाजिक सम्मेलन एवं जयंती समारोह में 5 लाख लोग जुटे और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में साहओं कोसत्ता में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने का समवेत स्वर में निर्णय पारित किया. मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं
मुजफ्फरपुर । जिला तैलिक साह सभा की ओर से शनिवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष विधायक रणविजय साहू व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता उर्फ लालबाबू का अभिनंदन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में तेली समाज की आबादी सात प्रतिशत है। राजनीतिक दलों ने वोट बैंक के तौर पर तेली समाज का इस्तेमाल किया। समाज के लोगों को राजनीति में हाशिए पर रखा गया है।