जमीन से जुड़े सेवक के लिए पद में रहे या ना रहे उनमें कुंठा नहीं होती है। जनाधार वाले नेता को उन्हें हर हाल में मजबूत बनाये रखता है। जनसंपर्क उनकी उर्जा होती हैं। श्री चुन्नीलाल साहू जी ऐसे ही जमीनी नेता हैं, जिन्होने हमेशा से क्षेत्रवासियों को मदद के लिए हर संभव प्रयास किया है। श्री साहू की चर्चा एक ऐसे समाज सेवक के रूप में देखने व सुनने को मिलता हैं जो हर प्रकार से सेवा को ही अपना प्रमुख उद्देश्य मानते है। जनहित के कार्य में संपादित श्री साहू के कार्यों की सूची बहुत लंबी हैं पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है अपने क्षेत्र के लोगो के सुख-दु:ख में शामिल होना। कई परिवारों को अवसाद के क्षणों में श्री साहू ने संभाला हैं। वे कहते हैं मेरे क्षेत्र का हर परिवार मेरे परिवार का अटूट हिस्सा है। बड़ो के प्रति सम्मान, छोटो को प्यार और व्यवहार में शालीनता मेरी शैली नही बल्कि मेरा स्वभाव हैं। मुझे राजनीति विरासत में नही मिला यह क्षेत्रवासियों का प्यार हैं। जो आज अनवरत लोंगो । के दिलों में अपनी पहचान बना पाने में सफलता हासिल कर पा रहा हूँ। मेरा स्पष्ट मानना है कि कोई भी क्षेत्र में रहे, हमेशा समाज व क्षेत्र के विकास को पहली प्राथमिकता रखकर का कार्य करता रहूंगा।
बचपन से ही कुछ कर गुजरने की जिद्द रखते थे। हमेशा कुछ अलग सोच के साथ वे कार्य करते चले गये। आठवीं के बाद रायपुर आ गये। पिताजी उन्हें गाँव के माहौल से बाहर निकालना चाहते थे। यहाँ रायपुर के शासकीय स्कूल में 11वीं तक पढ़ाई पूर्ण की। फिर आगे कॉलेज की पढ़ाई के लिए साइंस कॉलेज में प्रवेश लिया। इस दौरान वे चन्द्रशेखर साहू (चम्पू भैया) के संपर्क में आना जाना लगा रहा। स्व. जीवन लाल साव के संपर्क में जन्म थे। नौकरी नहीं करने का मन आपने शुरू से बना लिया था। उच्च शिक्षा के प्रति उन्होंने गंभीरता से प्रयास नहीं किए। 1995-96 में लगभग दो वर्ष तक कर्मा अस्पताल में प्रबंधन का काम सिखा। सन् 1995-96 में स्वास्थ्य सेवा के समुचित व्यवस्था हेतु समूह का निर्माण करके हास्पिटल कार्य का संचालन किया गया। इसके माध्यम से गरीब, निर्धन एवं असहाय लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो, के उद्देश्य से सार्थक प्रयास किया गया। लगभग 5-6 महीन समूह में सम्मिलित होकर संचालित करने के पश्चात श्री चम्पू भैया के सांसद चुनाव के समय उनके प्रचार प्रसार के लिए चले गए। चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद उनके सांसद प्रतिनिधी बनकर उनके साथ राजनीति के सफर पर निकल पड़े। कार्यकाल पूरा होने के बाद धर्म रक्षा मंच में राजेन्द्र जी के साथ काम किए। रूपनारायण सिन्हा के साथ गौरक्षा के लिए भी कार्य किए। भाजपा मण्डल अध्यक्ष के रूप कार्य करने का भी सुनहरा अवसर मिला। मण्डल अध्यक्ष दो बार बनें। फिर जिला उपाध्यक्ष बनकर कार्य किए। उस दौरान प्रीतम दीवान के जिला पंचायत चुनाव में समर्थन दिए, जिसमें सफलता मिली। प्रीतम दीवान के विधानसभा चुनाव में मुख्य संचालन का दायित्व मिला। उसमें आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान:
बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़कर सर्वांगीण विकास की संकल्प के साथ कार्य करते। आ रहे हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में 2010 में तहसील अध्यक्ष बनकर समाज के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन किए। इस दौरान समाज के विकास, उत्थान के लिए सतत् प्रयास करते रहे। 2013 के विधानसभा चुनाव में लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें ऐतिहासिक सफलता मिली। एक विधायक के रूप में क्षेत्र की जनता के बीच हमेशा एक अलग छाप बनाने में सफल हुए। हमेशा ही क्षेत्र की जनता का विकास की सोच का मूर्तरूप देने में लगे रहते है। विगत वर्ष 9 मई 2016 को मुनगासेर ग्राम में 123 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न कराया गया तथा प्रथम आयोजन के आयोजकों की स्मृति में 25 लाख रु. की लागत से स्मारक भवन का निर्माण प्रगति पर है। 25 मार्च 2017 को तेंदुकोना ग्राम 257 जोड़ों सामूहिक आदर्श विवाह कराया गया।
सामाजिक समरसता के साथ विकास:
खल्लारी एकमात्र ऐसा स्थान है जो सामाजिक समरसता का सर्वोच्च उदाहरण है। जहाँ निर्मित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर दलित वर्ग के मोची समाज के देवपाल नामक व्यक्ति के द्वारा मजदूरी करके बनाया गया, जिसका सारा विवरण आज भी गुरूघासीदास संग्रहालय-रायपुर में उपलब्ध हैं जो हम सबके लिए आज भी प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ हैं। मैं सौभाग्यशाली हैं कि यहाँ की जनता ने मुझे इस क्षेत्र की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया। प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुँचाने का जो कार्य कर रहे हैं उसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी दे रहे है। इसके साथ ही हमारा विशेष ध्यान सिंचाई विहिन क्षेत्रों में सुविधा उपलब्ध कराना ताकि वहाँ के लोंगो की पानी की समस्या दूर हो सके। शिक्षा का विस्तार के साथ हर गाँव का सवागीण विकास हो यह सबको प्राथमिकता होनी चाहिए। गाँव के विकास से प्रदेश व देश का विकास माना जाता है। गाँव को पूर्ण रूप से विकास में जोड़ने के लिए एक सामूहिक सार्थक प्रयास को जरूरत है। फिर इसके लिए गाँव की युवा शक्ति हो या बड़े बुजूगां का मार्गदर्शन। इसी तालमेल से विकसित क्षेत्र के रूप में अपने आप को स्थापित कर पाने के सफल हो सकते है। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के सराहनीय और अनुकरणीय योजना के अंतर्गत ''स्वच्छ भारत अभियान'' से पूरे देश में एक लहर पैदा हुई, जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छता के प्रति पूरे भारतवासियों में जागरूकता आई साथ ही स्वच्छता के प्रति अपना अमूल्य योगदान देने का संकल्प भी लिया। इसी के परिणामस्वरूप स्वच्छता के प्रति बहुत ही जोर-शोर से क्रियान्वयन पूरे भारत भर में देखने व सुनने को मिला। इसी कड़ी में खल्लारी विधानसभा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक होकर हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहे हैं।
समाज विकास में युवाओं की महती भूमिका:
युवाओं को समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए प्रेरित करे। युवाओं के भीतर इच्छा शक्ति का संचार करे । युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोग प्रदान करे। युवाओं की प्रखर प्रतिभा को सामने लाने के लिए सामहिक प्रयास करें, उनको मागदर्शन देकर उनके भविष्य निर्माण में योगदान दें। शिक्षा, संस्कार के साध सीख के प्रति उनको हमेशा प्रेरित करते रहे।
आज का युवा हर दृष्टि से समाज को आगे ले जाने में सक्षम हैं। थोड़ा सा मार्गदर्शन के साथ उनके सुखद भविष्य के निर्माण में सहायता कर समाज व देश को नवनिर्माण में सहायक बना सकते हैं। युवा पीढ़ी के माध्यम से समाज व देश का विकास संभव हो पायेगा।
जीवन का आदर्श:
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी को अपना आदर्श मानते हैं। राष्ट्रहित की सोच के साथ देश का मान बढ़ाया। ऐसे महापुरुष के जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती है। समाज एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास को सोच विकसित कर अपने कर्म पथ पर अग्रसर हैं।