शुरू से ही परिवार व समाज के लिए कुछ करने की चाहत के साथ श्री लेखराम साहू सेवा के क्षेत्र जुड़कर निरंतर कार्य कर रहे है। पढ़ाई-लिखाई में सामान्य रहे। खेती-किसानी से पूरा परिवार सामन्य जीवन शैली से जीवन यापन करते आ रहे हैं। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति के विकास के उद्देश्य से बिजनेस की ओर झुकाव हो गया। बिजनेस में जुड़ने के बाद आगे पढ़ाई नहीं कर पाये। पूरी तरह व्यवसायिक जीवन से नाता जोड़कर कार्य करने में लग गए।
कुछ करने की चाहत के साथ:
12 वीं की पढ़ाई के बाद प्राइवेट जॉब करने रायपुर चले गए। मैनेजर मार्केटिंग के पद कार्य का अनुभव अच्छा रहा। सन 2007 से 2012 तक लगभग तीन वर्ष तक कार्य का अनुभव लेने के बाद गांव वापस आ गये। कॉपरेटिव सोसायटी संस्था में काम 2010 से 2013 तक काम किया। इसके बाद 2013 से रियल स्टेट (प्रापर्टी लेन-देन) के व्यवसाय को पूरी तरह जुड़कर कार्य कर रहे है। बलौदाबाजार जिले के साथ रायपुर संभाग के आलावा प्रदेश स्तर पर । अपने व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। आपको मिलनसार व्यवहार एवं अपनी बातों को पूरी स्पष्टता के साथ रखने के कारण लोंगो के बीच अच्छी पैठ बना पाने में सफल हो रहे हैं। बिजनेस में सफल होने से परिवार को आर्थिक स्थिति अच्छी हुई।
समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य:
परिवार को आर्थिक मजबूती दिलाने के साथसाथ अपने आप को सेवा के क्षेत्र में जोड़ समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की योजना बनाई। समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़ाव शुरू से ही रहा। सन् 1996 से 2022 तक सार्वजनिक लीला मण्डली ससहा में लक्ष्मण का पाठ करते थे। ग्राम स्तर पर युवा संगठन तैयार कर युवाओं को जोड़ने का काम लगातार कर रहे हैं।
सन् 2004 से 2012 तक ग्रामीण अध्यक्ष को जिम्मेदारी का निर्वहन किया। सन् 2010 से समाज के बैठकों में निरंतर आना जाना लगा रहा। समाज के विकास एवं उत्थान के लिए बहुत ही कम उम्र में कार्य करने का सुखद अनुभव मिला। सन् 2013 में बलौदाबाजार साहू समाज के तहसील अध्यक्ष बने । पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज में सबसे कम उम्र का तहसील अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ। तहसील अध्यक्ष का प्रधम कार्यकाल सन् 2013 से 2016 तक, फिर दूसरा कार्यकाल सन् 2016 से अभी वर्तमान में निरंतर समाज विकास की सोच को मूर्तरूप देने में लगे हुए है। दूसरे कार्यकाल में आपका निर्विरोध चयन हुआ। अभी वर्तमान में एक और दायित्व सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष के दायित्व को निभा रहे है।
आपके नेतृत्व में कार्यक्रमों का आयोजन:
आपके कुशल नेतृत्व में अभी तक चार बार आदर्श सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया जा चुका है। बलौदाबाजार तहसील परिक्षेत्र के माध्यम से अभी तक सामूहिक आदर्श विवाह के अंतर्गत 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। उनके सुखी एवं पारिवारिक जीवन में समाजजनों का आशीर्वाद मिला। सन् 2015 में लगभग तीन हजार की संख्या की उपस्थिति में तहसील स्तर पर पहली बार कर्मा आनंद मेला का भव्य आयोजन किये। यह कार्यक्रम प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री विपीन साह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस एक दिवसीय कार्यक्रम को सर्वत्र प्रशंसा हुई। सन् 2015 में हो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आपकी जीवनसंगनी श्रीमती भानीदेवी साहू को कुशल कार्यशैली एवं क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रयासों के बल पर निर्विरोध जनपद सदस्य चुनकर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने का अवसर दिए।
सामाजिक सहभागिता में युवाओं का योगदान:
किसी भी विकसित समाज व प्रदेश में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। युवा पीढ़ी समाज एवं देश की रीढ़ होती है। युवा ही देश व समाज को शिखर पर ले जाने में अपनी महती भूमिका निभा सकता है। सामाजिक सोच को और बेहतर बनाने में आज की युवा पीढ़ी को आगे लाकर प्रेरित करने की जरूरत हैं। सामाजिक बदलाव के प्रयास में युवाओं को अपने दायित्व के लिए सदैव प्रेरित करते रहे। उनके मन में समाज एवं देश विकास की भावना को जागृत करने का प्रयास करें। सभी प्रयासों में युवाओं को आगे लाकर उन्हें कार्य करने हेतू मार्गदर्शन करें।
जीवन का आदर्श:
मेरे माता-पिता ही मेरे जीवन के आदर्श हैं। पिताजी मुझे हार न मानने और हमेशा ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए हौसला बढ़ाते हैं। हमेशा ही धैर्य का पाठ पढ़ाकर आगे बढ़ने की बात कहते हैं। उनके द्वारा दी गई सीखों को जीवन में अपनाकर भी आगे बढ़ने में सफल हो पा रहा हूँ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade