साधारण परिवार से नाता रखने वाले श्री पप्पू साहू का जीवन समाज विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है। छोटे से गांव में रहकर बड़ा से बड़ा कार्य करने का जज्बा के साथ जीवन के सफर में निकल चले है। कुछ हद तक सफलता मिल भी गई और बहुत कुछ हासिल करने की इच्छा है। बचपन की बातें के बारे में बताया कि, हमारे गाँव में स्व. शिवकुमार साहू जो लवन परगना के अध्यक्ष थे, राजा साहेब के नाम से जाने जाते थे। बीस साल से परगना के अध्यक्ष का काम किए। उनसे मिलने वालों की लंबी कतारें लगती थीं। उनके नाम से आसपास का पूरा क्षेत्र हमारे गाँव को जानते थे। उनका घर हमारे घर के ठीक सामने था। मेरे पिताजी को कोई नहीं जानता था। इस बात की पीड़ा हमेशा रहती थी। मन में ख्याल आता था कि मैं भी कड़ी मेहनत करूंगा और हमेशा प्रयास रहेगा कि गाँव को मेरे नाम के चर्चा से पहचान जाएँ। इसी सपने के साथ के समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़कर अपना योगदान देते आ रहे है।
आर्थिक उन्नति के लिए प्रयास:
आर्थिक तंगी के चलते उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाये। पिताजी की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि मैं उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र जाकर विद्या ग्रहण कर सकूँ। इसलिए आर्थिक विकास के उद्देश्य से कक्षा 12 वों की पढ़ाई के पश्चात बिजनेस की ओर जुड़ गया। मोबाईल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए भाटापारा गया। लगभग दो साल तक वहाँ से ट्रेनिंग ग्रहण करके 25 दिसम्बर 2010 को मेरा मोबाईल प्वाइंट सण्डी के नाम से व्यवसाय की स्थापनाकर आर्थिक विकास की दिशा में कदम रखा। स्थापना के बाद से व्यवसाय के क्षेत्र में लोंगो के विश्वास पर खरा उतरते हुए निरंतर अग्रसर है। ग्राम सण्डी में दुकान खोलने के बाद किराये के मकान में रहकर कार्य करता रहा। आर्थिक रूप से थोड़ा मजबूत होने के बाद उस मकान को खरीदकर व्यवसाय को मजबूती प्रदान दी।
सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में दायित्व:
बिजनेस को आगे गति प्रदान करने के बाद समाज एवं राजनीति सेवा के क्षेत्र में अपने आप को भागीदार बनाना प्रारंभ कर दिया। सन् 2012 में राजनीतिक क्षेत्र में कार्यकर्ता के रूप में भाजपा पार्टी से जुड़कर पार्टी के मिले निर्देशों पर कार्य करता रहा। भाजपा पार्टी की विचारों से जन-जन को जोड़ने का व्यापक अभियान चलाया गया। इसी दौरान ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष बनकर समाज के विकास एवं उत्थान की दिशा में कार्य करने का अवसर मिला। सन् 2013 में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत कसडोल भाजपा प्रत्याशी श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी के चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जुट गए। इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिए। सण्डी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। इस पैठ को पूरी तरह से ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त मिली। विधानसभा की ऐतिहासिक जीत के साथ पार्टी में कार्य करने का उत्साह और बढ़ गया। निरंतर पार्टी के विचारों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराकर भाजपा पार्टी के प्रति लोगो में रुझान बढ़ाया। मई 2014 में साहू समाज का परिक्षेत्र स्तर के चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़े। जिसमें समाजजनों का व्यापक सहयोग व समर्थन के कारण चुनाव में सफलता प्राप्त हुई। अभी वर्तमान में इस पद पर समाज के विकास एवं प्रगति की दिशा में निरंतर कार्यरत् हैं। जनवरी 2015 में ग्राम पंचायत ससहा से सरपंच पद का चुनाव लड़ा जिसमें हार मिली। जिला साहू समाज के निर्वाचन दिसम्बर 2015 में युवा प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष के दायित्व हेतु मनोनीत किया गया। छ: माह पूर्व भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मण्डल पलारी के अध्यक्ष पद का प्रभार मिला। जिसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करते आ रहे है।
सेवा के क्षेत्र में एक सोच के साथ आगमन:
बचपन से ही सेवा के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करने की बड़ी इच्छा रही है। समाज के विकास में राजनीति का सदुपयोग के उद्देश्य से दोंनो क्षेत्रों में बराबर झुकाव रहा। मेरा मानना था कि समाज के विकास में राजनीतिक दायित्व के संगम से सेवा का भाव को और के साथ समाज विकास की दिशा को सार्थक पहल पर विकल्प के तौर पर देखा जाता हैं। दोनो मे अपने आप को ऐसे पद में देखना चाहता हूँ कि वहाँ पर कोई बात रखू उसका पूरी सम्मान के साथ स्वीकार कर सकें। सकारात्मक विचार कर सशक्त एवं संगठित समाज की कल्पना को अत्यधिक बल दिया जा सकता है। पलारी दक्षिण मण्डल के साथ साहू समाज दतान परिक्षेत्र में मेरा जनसंपर्क निरंतर बना रहता है। जिला एवं विधानसभा स्तर पर समाज एवं पार्टी के मिले निर्देशों को पूरी लगन एवं मेहनत के निभाता आ रहा हूँ। पार्टी के विकास एवं प्रगति के लिए निरंतर अभियान चलाया जाता है। जिसमें सभी वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन सदैव मिलता है। इस क्रम में युवा मोर्चा दक्षिण मण्डल पलारी के तत्वाधान में व्यापक रूप से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं में नई उर्जा का संचार हुआ और पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है। समाज के विकास एवं उत्थान में आज की युवा पीढ़ी अपने दायित्वों के निर्वहन से बड़ी से बड़ी सफतलता को प्राप्त किया जा सकता है। माता पिता अपने बच्चों से उम्मीद करता हैं कि मेरा बच्चा बुढ़ापा में मेरा पालन-पोषण करेगा। इसी प्रकार समाज भी अपेक्षा करता हैं कि मेरे संस्कार को युवा पीढ़ी जनजन तक पहुंचाने का सफल प्रयास करे। महिलाएं भी अपनी भागीदारी समाज विकास एवं एकता के सूत्र में पिरोने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। महिलाओं के जागरूकता से ही संगठित एवं विकसित समाज की कल्पना का मूर्त रूप दिया जा सकता हैं।
आदर्श:
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटलबिहारी वाजपेयी जी को सुनते-देखते रहता था। उनके राष्ट्र प्रेम एवं जनहित मूलक विचारों से काफी प्रेरणा मिलती रही। इनको अपना आदर्श मानकर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास निरंतर करता रहता हूँ। सामाजिक स्तर पर मैं अपना आदर्श श्री मोतीलाल साह को मानता हूँ जिन्होंने समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कई अनुकरणीय कार्य किए। आज इसके परिणामस्वरूप हमारा समाज संगठित होने के साथ सशक्त समाज की दिशा में निरंतर अग्रसर है।