नागौरी तेलियान समाज के 20 जोड़े बने जिन्दगी के हमसफर, नवविवाहित जोड़ों को दिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश
जोधपुर। मुस्लिम जमात कौम नागौरी तेलियान समिति का 13वां सामूहिक विवाह रविवार को कामयखानी हॉस्टल परिसर में आयोजित हुआ। समारोह सादगी के साथ सम्पन्न हुआ और बगैर बैण्ड-बाजे व डीजे के बिना सुन्नती तरीक से निकाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । सामूहिक विवाह कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हन्नान खानखत्री व महासचिव अब्दुल रशीद बैलिम ने बताया कि सभी बीस बारातें अपने अपने स्थान से कचहरी चैराहे के निकट स्थित महाराज श्री उम्मेद कायमखानी हॉस्टल पहुंची। सबसे पहले आने वाली पहली व दूसरी वारात को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया । उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर कार्यक्रम स्थल को स्वच्छ रखने को पूर्ण व्यवस्था की गई है। इसके लिये पर्याप्त मात्रा में डस्टबीन लगाये गये है तथा मेहमानों के लिये मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
प्रवक्ता मोहम्मद इस्हाक जंगी ने बताया कि इस कार्यक्रम में नये जोडों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के सन्देश के साथ नये जीवन की शुरूआत की शुभकामनायें दी गई। समाज में दहेज प्रथा पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी जोडों को 20 से अधिक घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की गई। सामूहिक विवाह कमेटी के कोषाध्यक्ष एहसान खिलजी व उपाध्यक्ष शाकिर बैंलिम ने बताया कि इस समारोह में समाज के सभी छह खेडों के मेहमान को आमंत्रित किया गया। देशभर से अहमदाबाद, पाली, पीपाड, तिंवरी व धनाडी खेडे के मौअन्जिज लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। आयोजन समिति के प्रवक्ता ताहिर कैफ और वसीम अख्तर ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में कुल 20 जोडों का निकाह हुआ। यह निकाह शहर काजी सैयद वाहिद अली,सैयद मुशाहिद अली, सैयद फरहान अली व सैयद फुरकान अली ने पढाया। समारोह में समाज के लगभग 10 हजार लोग ने शिरकत की। समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जोधपुर शहर विधायिका मनीषा पंवार, पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व महापौर अ.मजीद गौरी, मुस्लिम जमाअत नागौरी तेलियान समिति के अध्यक्ष निसार अहमद खिलजी, महासचिव चाँद मोहम्मद गौरी, कोषाध्यक्ष ठेकेदार मोहम्मद फारूक वैलिम, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद सिंडीकेट एवं सामूहिक विवाह कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग सम्मिलित उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन ताहिर कैफ और वसीम अख्तर ने किया।