लखनऊ /राजाजीपुरम । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की टीम में तेली समाज के भाजपा नेता को पदाधिकारी ना बनाया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि तेली समाज भाजपा का ही परंपरागत वोटर व सपोर्टर है और भाजपा के ही साथ तन मन धन व पूरी निष्ठा के साथ लगा हुआ है इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश भाजपा की टीम में तेली समाज के भाजपा नेताओं को पदाधिकारी नहीं बनाया गया और तेली समाज के प्रतिनिधित्व को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया है । भाजपा में तेली समाज की लगातार उपेक्षा अनदेखी की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कई अन्य समाज व इनके नेता हैं जिनकी भाजपा में पूर्ण निष्ठा न होने व दूसरे दलों से आने के बाद उन लोगों को संगठन व सरकार में कई कई पदों पर सुशोभित करने का कार्य किया गया है । फिर आखिर तेली समाज के नेताओं के प्रति भाजपा नेतृत्व का यह सौतेलापन व उपेक्षा पूर्ण रवैया क्यों अपनाया जा रहा हैं । श्री साहू ने कहा कि साहू समाज भाजपा नेत्तृव से यह जानना चाह रहा है कि भाजपा में तेली समाज की अंधभक्ति व निष्ठा को बनाए रखना क्या गुनाह है अगर भाजपा नेतृत्व को लगता है कि और उनकी यह सोच है कि तेली समाज के लोगों को कुछ नहीं भी देंगे तब भी यह समाज भाजपा को छोड़कर जाने वाला नहीं है, तो भाजपा नेत्तव को अपनी इस सोच को अब बदलना होगा क्योंकि अब तेली समाज जागरुक हो गया है और अपने समाज के नेताओं की उपेक्षा को अब आगे बर्दाश्त नहीं करेगा और 2022 के विधानसभा चुनाव में यह साफ नजर आ जाएगा।