Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहु समाज सरगुजा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम सफलता पूर्वक दो चरणों में सम्पन्न हुआ. प्रथम चरण में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता उपस्थिति थे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ के सम्भागीय संयोजिका एंव जिला साहु संघ के कार्यकारी अध्यक्षा यशोदा साहु ने किया
कांकेर साहू समाज के द्वारा चारामा ग्राम परसोदा में तेरी शक्ति स्वरूपा भक्त माता कर्मा देवी की 1001 वा जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस जन्मोत्सव के कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि परवार सिंह कोमरा जिला परिषद सदस्य, मुख्य अतिथि के तौर पर हेमेंद्र बंटी ठाकुर, मदन साहू अध्यक्ष,
भानुप्रतापपुर साहू समाज की बैठक 21 मार्च को आयोजित की गई थी । भानु प्रताप साहू समाज की इस बैठक में साहू समाज के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे सभी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से 9 अप्रैल को 11:00 बजे सामाजिक पवन सराईपारा सबलपुर में माता कर्मा देवी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया ।
अखिल भारतीय तैलिक तेली साहू समाज चतरा द्वारा हंटरगंज के जोरी बान सिंह मैदान में सोमवार को होली मिलन का समारोह आयोजित किया गया था । चतरा साहू समाज की होली मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रदीप कुमार साहू साहू समाज प्रखंड अध्यक्ष नेकी । इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन विष्णुधारी सावने किया ।
कुरूद - तहसील साहू समाज कुरूद में आयोजित हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 156 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय । तहसील साहू संघ कुरूद के तत्वावधान में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर "साहू संवाद" सामाजिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया । मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू थे