टोंक - दूनी श्री चारभुजा भगवान के मंदिर में लगाया अन्नकूट का भोग साहू समाज द्वारा दीपावली स्नेह मिलन पर भगवान चारभुजा नाथ के अन्नकूट का भोग लगाया। जिसके अंदर साहू समाज के सभी समाज बंधु वहां पर उपस्थित होकर महा प्रसादी का आनंद लिया । सभी समाज बंधु कार्यक्रम की बहुत तारीफ की और ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए जिससे समाज में सामूहिक एकता भाईचारा का व्यवहार बढ़ता है
जयपुर - राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एसएन साहू व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण साहू प्रदेश सचिव गोविंद साह प्रदेश सगठन मंत्री एडवोकेट रुद्र प्रताप साहू व पूरी टीम के लगातार प्रयासों से सरकार ने अब इनकी मांगो पर गभीरता से विचार करते हुए राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ व आंध्रप्रदेश की तर्ज पर तेल घाणी बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है ।
जयपुर - तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में घर-घर तेली जोडो अभियान अब व्यापक स्तर पर पहुच चुका है सभी संभाग व जिलाध्यक्षों ने अपने अपने संभाग व जिलो में गाँवो - गाँवो जाकर समाज को इस अभियान से जोड़ रहे हैं इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में 20000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा
भोपाल - भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने श्री चंद्रमोहन साहू (भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश प्रदेश कार्य समिति सदस्य) को जिला भोपाल ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया है। इस अवसर पर श्री हिन्दू संस्कृति समिति अयोध्या बाय रोड़ भोपाल के सचिव
टोंक । साहू समाज टोंक का सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त पर शुक्रवार को घण्टाघर स्थित साहू समाज मंदिर श्रीसीताराम में सम्पन्न हुआ। मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि इस सम्मेलन में विवाह योग्य मात्र 3 जोड़े ही पंजीकृत होने के बावजूद समाज के भामाशाहों द्वारा तन-मन-धन से किये गए सहयोग व समाज की इच्छाशक्ति को देखते हुए