नई दिल्ली - साहू समाज एकता समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार साहू ने कहा कि समिति द्वारा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में जागरूक हो सके। श्री साहू ने आगे बताया कि समिति समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करना जैसे कार्य करती रहती है ।
साहू समाज रीवा - हर्षोल्लास से 1001 वीं दिव्यशक्ति माँ कर्मा जयंती मनाई गई सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001 वीं जयंती मनाई गई ।
मुजफ्फरपुर - नेपाल के जनप्रतिनिधि सांसद प्रमोद साह, दिल कुमारी साह, विधायक भरत साह, दिलीप साह, गौरी नारायण साहू, नीरा कुमारी व नेपाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप साह सहित कई जनप्रतिनिधि यो का सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को मुजफ्फरपुर जिला तैलिक ( तेली ) साहू समाज की ओर से किया गया था । इस कार्यक्रम का आयोजन मेयर सुरेश कुमार के ब्रह्मपुरा स्थित आवास स्थान पर आयोजित किया गया था ।
रायपुर शहर जिला साहू समाज के तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क समर कैंप का आयोजन 1 से 4 जून तक संताेषी नगर स्थित कृष्णा धाम में किया गया है, कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में मां कर्मा की आरती के साथ प्रारंभ हुआ समाज के द्वारा निशुल्क उमर कप के पहले दिन प्रशिक्षण के लिए बच्चों एवं महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस समर कैंप में घरके वेस्ट मटेरियल को सुंदर च आकर्षक बना कर कैसे सजावट के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं
पटना बिहार बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश पूर्व स्वर्गीय ई. प्रसाद साहू तृतीय पुण्यतिथि साहू सभा भवन बिहार साव लेन में आयोजित की गई । अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता ने की । इस अवसर पर स्वर्गीय प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व कि लोगों ने चर्चा की । स्वर्गीय प्रसाद द्वारा तेली जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर प्रयासों को भी लोगों ने याद किया ।