श्री शंकर प्रसाद के मनोनयन होने पर साहू वैश्य परिवार ने दिया बधाई
अररिया - अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह संगठनात्मक प्रभारी विहार एवं झारखंड इंजीनियर सावन सागर ने अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामललित साहू के अनुषंसा एवं अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाष चंद साहू के निर्देय के आलोक में अखिल भारतीय साहू वैष्य महासभा राष्ट्रीय महामंत्री श्री किषोर साहू जी द्वारा
दिनांक 10-07-2018 को एच. एल. इंटर कॉलेज बांदा में साहू समाज की त्रैमासिक बैठक रामस्वरूप साहू की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष विजय साहू ने किया समाज के महासचिव रामशरण साहू, उपाध्यक्ष रामविहारी, पंकज साहू, राजेंद्र साहू, भोला साहू, सूर्या साहू, युवा महासचिव अनुज साहू , कोषाध्यक्ष मनोज साहू मिडिया प्रभारी रामसुफल साहू, रामनरायन साहू नगर अध्यक्ष आकाश साहू ,
साहू संघ के खुज्जी परिक्षेत्र में सामाजिक विधान का परिपालन करते हुए त्रिवर्षीय चुनाव कराया गया, जिसमें सुंदरलाल साहू ने तीसरी बार अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण बहुम साहू धर्मशाला में रखा गया, जिसके मुख्य अतिथि अमरनाथ साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ थे। कार्यक्रम में मूलचंद साहू, हेमंत साहू, सुरेन्द्र साहू, रामप्रकाश साहू, डॉ. दयालू राम साहू, पुरषोत्तम साहू विशेष अतिथि शुभारंभ और स्वागत के बाद तहसील
अररिया, चर्चित अधिवक्ता ज्योति गुप्ता को अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के महिला प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन में प्रदेश स्तर के पद पर उनके मनोनयन से साहू वैश्य महासभा परिवार व वैश्य महासभा के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है.
बेतिया तेली समाज राजनीतिक अधिकारपाने के लिये तेली समाज को अपने वोट की ताकत विभिन्न राजनीतिक दलों को बतानी होगी । उक्त बातें अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्रदेश प्रवक्ता साहू भूपाल भारती ने पिउनीबाग शिव मंदिर में एक बैठक को संबोधित करते हुए कही ।