Sant Santaji Maharaj Jagnade
21 एप्रिल 2019 को गया जिला के टेकारी अनुमंडल में दूसरी बार साहू समाज टेकारी द्वारा भव्य राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव मनाया गया, साथ में पूरे टेकारी में शोभायात्रा सह जोरदार जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज की बुजुर्ग, नौजवान, महिला, बच्चे, बच्चियों ने खूब भागीदारी सुनिश्चित की.
साहू दर्पण मासिक पतत्रिका द्वारा समाज बंधुओं के अमूजल्य समय, श्रम एवं ध्न की बचत हेतु एकअनूठा प्रयास जून 2019 में वैवाहिकी विशेषांक प्रकाशित किया जा रहा है. आपके परिवार के विवाह योग्य युवक - युवतिंयो काबायोडाटा आप हमारे कार्यालय के पते पर कोरियर द्वारा या स्थनीय संपादकि के सहयोग से भेज सकते है. इस फॉर्म की फोटो कॉपी भी मान्य होगी.
संतमाता कर्मा की 1003 वीं जयंती पर कर्मा समिति के दुवारा 27वे बार आदर्श विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 17 जोड़े परिणय सूत्र बंधे, इस अवसर निशुल्क चिकित्सा शिविर श्री बालाजी हास्पिटल टिकरापारा के दुवारा लगाया गया था । सभी नवदम्पतियो को भ्रूण हत्या न करने हेतु 8 वा वचन दिलाया गया । तथा एक - एक पेड़ भेट कर उन्हे पुत्र की भाँति सार - सँभाला करने का नियेदन किया गया ।
शाहपुर में धूमधाम से कर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया।सवर्प्रथम माँ कर्मा की पूजा की गई। बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, व म्यूजिक के माध्यम से कई रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों ने संबोधित किया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष किशोर साहू-भोपाल,मुंबई से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन साहू,प्रदेश अध्यक्ष-कल्पना वात्री(भोपाल) ,गिरीश साहू-राष्ट्रीय संगठन मंत्री(गांगीवाड़ा) ,
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकलेश राजा साहू जी और उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अमित जी गुप्ता के अनुशासा से श्री राजकुमार साहू जी (प्रयागराज,उत्तर प्रदेश)को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) पद पर मनोनीत किया जाता हैं और श्री विशाल साहू जी (कोंच ,उत्तरप्रदेश) को उत्तरप्रदेश के जालौन जिला अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) पद पर मनोनीत किया गया है.