Sant Santaji Maharaj Jagnade साहू कल्याण समिति, जौनपुर दिनांक 4 फरवरी 2018 को अनिल गुप्ता बने साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष
जौनपुर साहू कल्याण समिति के 24वें वर्ष में प्रवेश करते हुए शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम नगर के सुतहट्टी स्थित बैंकर्स प्लाजा मेें अध्यक्ष ई. डी सी गुप्ता अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन की छत्र-छाया में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ. क्षितिज शर्मा, वायस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब इंटरनेशनल,
बारो में तेली साहु समाज की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई जिसमें तेघरा प्रखण्ड के साहु समाज के लिए प्रखण्ड अधीयक्ष सचिव कोषाधीयक्ष चयन किया गया और समाज की अन्य मुद्दों पर भी बिचार विमर्श किया गया जिसमें साहु समाज के जिला अध्यक्ष समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति समलित हुए
जौनपुर 8 अप्रैल साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) द्वारा नूतन वर्ष अभिनन्दन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नगर के सुक्खीपुर स्थित श्री विष्णु मोटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू मुरारी लाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासभा एवं विशिष्ट अतिथि राजेशराज गुप्ता चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट व रतन साहू भाईजी प्रदेश सचिव भारतीय साहू राठौर महासभा रहे।
जुलवानिया 31 मार्च माँ कर्मा देवी जयंती आमंत्रण. तेली साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1003 वी जयंती के अवसर पर मां कर्मा राधा कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन का शुभ अवसर आया है. इस अवसर पर सभी को सपरिवार सादर आमंत्रित किया हैं. दिनांक 31 मार्च 2019 रविवार स्थान - मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला जुलवानिया.
21 एप्रिल 2019 को गया जिला के टेकारी अनुमंडल में दूसरी बार साहू समाज टेकारी द्वारा भव्य राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव मनाया गया, साथ में पूरे टेकारी में शोभायात्रा सह जोरदार जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज की बुजुर्ग, नौजवान, महिला, बच्चे, बच्चियों ने खूब भागीदारी सुनिश्चित की.