Sant Santaji Maharaj Jagnade
भाठागांव कुरूद में एक दिवसीय युवा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की आरती से किया गया। जिसमे उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष यु.प्र.ने आसपास गाँवों से आए हुए युवाओं व ग्रामीणों को समाज के मूल उद्देश्य को लेकर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने बैठक में कहा कि हमारी संख्या छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है और हर जगह पर हमारे समाज के लोगों को आगे आना है चाहे वह विधानसभा कुरुद हो या प्रदेश स्तर की बात।
जगन्नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन और कलश यात्रा के साथ हुआ संपन्न
दैवीय तीर्थ स्थल खल्लारी में साहू समाज द्वारा नवनिर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर में भक्त शिरोमणि माता कर्मा एवं भगवान श्री कृष्ण (जगन्नाथ) की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया । इस दौरान साहू समाज की आराध्य कुल देवी माता कर्मा की नवनिर्मित भव्य मंदिर में मंत्रोच्चार हवन पूजन के साथ कलश स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में जिले भर से समाजिक पदाधिकारियों एवं परिक्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
दृढ़ संकल्प एवं इच्छा शक्ति के द्वारा दुष्कर कार्य भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सकते है। परिस्थितियाँ विपरीत होने पर भी कार्य के प्रति निष्ठा । लगन एवं सत्य का मार्ग अपनाकर श्रेष्ठतम कार्य सहजतापूर्वक किया जा सकता है । निसंदेह हर समय, युग काल में चमत्कार को ही नमस्कार किया जाता है किन्तु सच्चे एवं ईश्वर के साथ आध्यात्मिक लगाव जिस मनुष्य में हो जाता है उसके जीवन में चमत्कार होते ही रहते हैं । इसे 'चाहे आप संयोग माने अथवा दैवयोग ।
तेली युवा मंच बसना के आज के बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जाति धर्मो के आस्था का केंद्र बिंदु गडफुलझर गढ़ में भक्त माँ कर्मा का भव्य मंदिर बनाएंगे जिसके लिए भूमि प्रदान हेतु ग्राम पंचायत गडफुलझर को तेली युवा मंच द्वारा भूमि मांग किया जाएगा उम्मीद है जल्दी ही गडफुलझर पंचायत के द्वारा माँ कर्मा मंदिर हेतु भूमि आबंटित हो जायेगा ।
बसना. फुलझर अंचल तहसील साहू संघ बसना (बंसुला) के अध्यक्ष पद के लिए मध्यवर्ती चुनाव किया गया। एक माह पहले वर्तमान अध्यक्ष दुर्योधन साव का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था । जिलाध्यक्ष तुलसी साव की अध्यक्षता में रविवार को साहू सदन बंसुला में चुनाव हुआ। सर्व सम्मति से निर्विरोध वर्तमान सांकरा परिक्षेत्र अध्यक्ष कलपराम साहू को फुलझर अंचल तहसील साहू संघ का अध्यक्ष चुना गया है ।