जय राजिम माता, मैया जय राजिम माता।
तैलिक कुल में जन्मी, सब जन है ध्याता।। जय राजिम माता।।
स्वाभिमानी श्रद्धा स्वरूपा, सत का मार्ग दिखायी।
कर्मयोगिनी कल्याणी माँ, कुल का मान बढ़ायी।। जय राजिम माता।।
माता खल्लारी के पवित्र धरा खल्लारी में साहू समाज के द्वारा समाज की अराध्य देवी मां कर्मा जी की भब्य 1002 वी जन्मोत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष भैय्या संदीप साहू जी, अध्यक्षता भेख लाल साहू जी, अतिविशष्ट अतिथि के रूप में ,डा.धीरेन्द्र साव जी,जयंत साहू जी अध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ , विशेष अतिथि के रूप में चम्मन साहू जी, विष्णु साहू जी
जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 22 जुलाई रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में प्रातः 11 बजे से किया जा रहा हैं। इस आयोजन में समाज के प्रदेश स्तरीय टाप टेन 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। साथ ही जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रावीण्य सूची व उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सर्व समाज के बच्चों का सम्मान किया जायेगा।
सेलूद पाटन विकासखंड के ग्राम नारधी में साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत गांव में कलश यात्रा निकाल कर की गईं। तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की आरती की गई। मुख्य अतिथि परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष पीला राम साहू थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा नारी शक्ति का प्रतीक है ।
बाेधगया - प्रदेश में तेली जाति की आबादी सात प्रतिशत है. हम दानवीर भामाशाह के वंशज हैं. हमारे खून में ही दान और सेवा भाव है, और यही तैलिक जाति का लक्ष्य भी रहा है. लेकिन इस समाज को लगातार छला गया है. सामाजिक व राजनैतिक रूप से हमें उचित भागीदारी नहीं मिली है. हम पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपने समाज को जागृत करने में जुटे हैं.