साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2018 तैलिक धरोहर पत्रिका विमोचन एवं राजिम जयंती महोत्सव समारोह जिला साहू संघ महासमुंद के संयोजन व समस्त तहसील/परिक्षेत्र / युवा प्रकोष्ठ व वरिष्ठों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम रखा गया है । इस गरिमामय आयोजन में पधार रहे हमारे समाज के गौरव, जिनकी उपस्थिति से हम सभी गौरवान्वित होंगे । मुख्य अतिथि : माननीय चन्दूलाल साहू जी (सांसद, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र) : अध्यक्षता : माननीय विपिन साहू जी (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. साहू संघ): अति विशिष्ट अतिथि : माननीया रमशीला साहू जी (मंत्री, महिला बाल विकास छ.ग.) मुख्य वक्ता माननीय मोतीलाल साहू जी (राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष अ.भा.तै.महा.) माननीय जैतराम साव जी लालपुर बागबाहरा (आदर्श विवाह प्रणेता)
21 जनवरी को महासमुंद जिला साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं "तैलिक धरोहर" पत्रिका के विमोचन के अवसर पर साहू छात्रावास लालपुर बागबाहरा मे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय मोतीलाल साहू जी ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि इस वनांचल क्षेत्र मे सन 1964 मे हमारे सामाजिक पितृपुरूषों के चिंतन का स्तर, प्रगतिवादी विचार एवं शिक्षा के प्रति नजरिया को जब हम देखते हैं तब उनके दूरगामी सोच को नमन किए बिना रह सकते।
कार्यक्रम : जिला साहू समाज का राजिम महोत्सव, परिचय सम्मेलन संपन्न । समाज को प्रगतिशील बनाएं : साहू ।
जिला साहू संघ महासमुंद के तत्वावधान और तहसील साहू संघ, परिक्षेत्र, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व अन्य वरिष्ठों के सहयोग से बागबाहरा स्थित साहू छात्रावास राजिम महोत्सव, युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका विमोचन लालपुर में संपन्न हुआ ।
(क्रांति के लये सोपान परिक्षेत्र (बागबाहरा) के साहू समाज द्वारा) ।
सूरमाल चक साहू समाज कांतिकारी भावना से हमेशा ओतप्रोत रहा है। यहां की माटी में ऐसी महक और खुशबू है कि लोग जिसे दूर-दूर से जानते हैं।
धार्मिक ऐतिहासिक स्थल एवं खल्लारी माता के क्षेत्र के नाम से बहुत पहले से ही जाना जाता रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में पचहत्तर प्रतिशत कृषक गांवों में निवास करती है। इनमें साहू समाज की गणना का प्राथमिकता दिया जा सकता हैं।
हरदिया साहू समाज में मंत्री हो या संतरी नहीं सजाएंगे ब्याह मंडप
छत्तीसगढ़ में आदर्श विवाह की शुरुआत करने वाले हरदिया साहू समाज ने अनूठा संकल्प लिया है । तय किया है कि समाज के किसी भी घर में शादी ब्याह में का मंडप नहीं लगाया जाएगा । समाज में शादियां होंगी तो केवल सामूहिक विवाह समारोहों में ही । मंत्री हो या संत्री सभी को समाज के इस संकल्प का पालन करना होगा ।