Sant Santaji Maharaj Jagnade
अभिमान से बचो, स्वाभिमान को मत त्यागो- अपने मेहनतकश पिता को इस सोख पर सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। राजनीति हो या जीवन पथ, सादगी व संयमित जीवन शैली, कठिन से कठिन इगर पर चला जा सकता है। सफलता पाई जा सकती है। ऐसे ही शख्सियत है डॉ. रामकुमार साहू। पिता श्री रामविशाल साहू से जनसेवा के लिए राजनीति करो, धनोपार्जन के लिए नहीं की सीख हमेशा मिलती रही।
कमल कृतघ्न वे लोग जो करते पूर्वजों का सम्मान नहीं दिशाहीन वह जाति जिसमें गौरव स्वाभिमान नहीं। साहू समाज को एक सूत्र में पिरोने और संगठन के रूप में आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य करने वाले नींव के पत्थर स्व. श्री उदयराम साहू जी आजीवन समाज के वैचारिक उन्नति और संगठनात्मक मजबुती हेतू कार्यरत रहे। अपनी जाति एवं पूर्वजो के गौरव का एहसास कराने वाली उपरोक्त पंक्तियों के रचयिता थे स्वं उदयराम जी छत्तीसगढ़ साहू संघ के वर्तमान भव्य स्वरूप के आधार स्तंभ रहे उदयराम जी ने तैलिक साहू सम्पर्क पत्रिका के माध्यम से साहू समाज को वैचारिक उन्नति प्रदान की।
जमीन से जुड़े सेवक के लिए पद में रहे या ना रहे उनमें कुंठा नहीं होती है। जनाधार वाले नेता को उन्हें हर हाल में मजबूत बनाये रखता है। जनसंपर्क उनकी उर्जा होती हैं। श्री चुन्नीलाल साहू जी ऐसे ही जमीनी नेता हैं, जिन्होने हमेशा से क्षेत्रवासियों को मदद के लिए हर संभव प्रयास किया है। श्री साहू की चर्चा एक ऐसे समाज सेवक के रूप में देखने व सुनने को मिलता हैं जो हर प्रकार से सेवा को ही अपना प्रमुख उद्देश्य मानते है।
देश की सीमा में मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने वाले पडित घनश्याम प्रसाद साह सामाजिक एट रचनात्मक कार्यों में अपनी भागीदारी देते आ रहे है। सामाजिक समता के पक्षधर पड़ित श्री साहू जी विकास एवं उत्थान की सोच को सकारात्मक पहल के साथ क्रियान्वित करने में सफल हो रहे है।
रायपुर, 20 जून शहर जिला साहू संघ रायपुर की आवश्यक बैठक 23 जून रविवार को कर्माधिाम कृष्णा नगर (संतोषी नगर) 3 बजे रखा गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ के होने वाले चुनाव में मतदाताओं के संबंध में चर्चा होगी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पदाधिकारियों में मतदाताओं के नाम तय किए जाएंगे इसी प्रकार शहर जिला साहू संघ के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के