छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल की कमान पहली बार रायपुर को मिल गई है। रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कोषराम साहू को स्टेट बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें 25 में से 18 वोट मिले। बिलासपुर के अब्दुल वहाब खान को सात वोट मिले । अविभाजित मध्यप्रदेश और राज्य निर्माण के बाद स्टेट बार काउंसिल का अध्यक्ष पहली बार राजधानी की झोली में आया है।
शहर जिला साहू, रायपुर की आम सभा हुयी विभिन्न् सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनावों में नवनिवर्चित सामाजिक सांसदों का सम्मान भी किया गया जिसमें महासुमंद लोकसभा के सांसद सम्माननीय चंदूलाल साहू जी का रायपुर शहर जिला साहू संघ के द्वारा सम्मान किया गया । दुर्ग एवं बिलासपुर के सांसदों का कहीं प्रवास के कारण वे नहीं पहुंच पाये थे उन्होंने समाज के प्रति अपना आभार प्रेषित किया।
रायपुर मां कर्माधाम, कृष्णा नगर में आयोजित समर कैंप के छठवें दिन कर्मा अस्पताल रायपुर के डॉ. धीरेंद्र साव के मुख्य आतिथ्य में बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया. डॉ. साव ने आहार- विहार, प्रतिदिन को दिनचर्या में सादगी एवं शाकाहार को शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए समय अनुकूल सोना, प्रातःकाल उठना जरूरी है.
स्व. जीवन लाल साव छत्तीसगढ़ के चर्चित समाजवादी नेता थे । सन १९७४ में रायपुर जिला साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे । स्व. जीवन लाल साव छत्तीसगढ़ के चर्चित समाजवादी नेता थे । सन १९७४ में रायपुर जिला साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे । वे भूमिहीन किसानो के नेता थे इसलिए गरीबों के प्रति उनके मन में पीड़ा थी । यद्यपि सामूहिक विवाह की कल्पना गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा ने की थी किन्तु मूर्तरूप दिया था स्व. जीवन लाल साव ने ।
रायपुर - स्वाभिमान मंच के नेताओं को भरोसा है कि चुनावों में छत्तीसगढ़ में स्थानीयता की भावना को उन्हें फायदा मिलेगा और सभी वर्ग उनका साथ देंगे। मंच ने सोशल इंजीनियरिंग को साधने के लिए ही सतनामी समाज के गंगूराम बघेल और डीपी घृतलहरे को पार्टी में शामिल किया है। लेकिन साहू वोटों के ध्रुवीकरण की उम्मीद पार्टी को ज्यादा है छत्तीसगढ़ की राजनीति में साहू और दूसरे पिछड़े वोटरों की हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को मिलाकर साहू समाज के कुल दस विधायक हैं ।